USA को परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर
क्रिकेट नामीबिया को ‘आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ चुना गया है, जिसने अपने एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट कार्यक्रम के लिए यह पुरस्कार जीता है। भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड और वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन को ‘आईसीसी फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है। वहीं, यूएसए क्रिकेट को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स मेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ चुना गया। क्रिकेट स्कॉटलैंड को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स विमेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला है।
फैन एंगेजमेंट में नेपाल आगे
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को ‘आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर’ चुना गया है। पर्सटुआन क्रिकेट इंडोनेशिया को ‘क्रिकेट फॉर गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि ‘आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर’ खिताब तंजानिया क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने नाम किया। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इन पुरस्कारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। हर विजेता इस सम्मान का पूरी तरह हकदार है, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी विजेताओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि यह कार्यक्रम आगे भी इसी तरह फलते-फूलते रहें।”