शुभमन गिल चंद रनों से पीछे…
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 101.16 की औसत और 71.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। अब उन्हें बतौर कप्तान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैच में 204 रनों की जरूरत हैं। फिलहाल बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। इसके बाद बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता हैं, जिन्होंने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
1.डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 810 रन2.ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – 752 रन
3.सुनील गावस्कर (भारत) – 732 रन
4.डेविड गॉवर (इंग्लैंड) – 732 रन
5.गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 722 रन