scriptIND vs ENG: एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाम सर्वाधिक रन, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड? | IND vs ENG: Shubman Gill has a chance to break Don Bradman's record for most runs in a Test series as a captain | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाम सर्वाधिक रन, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड?

IND vs ENG Test Series: एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

भारतJul 19, 2025 / 04:41 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill

Shubman Gill (File Photo Credit – IANS)

IND vs ENG Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मुकाबले में भले ही इंग्लैंड से भारत 2-1 से पिछड़ गया हो, लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मुकाबलों में उनके बल्ले से रन निकले तो किसी के लिए हैरानी की बात नहीं होगी। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं, तो बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडनमैन के नाम हैं, जिन्होंने 1936-37 में एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान सर्वाधिक 810 रन बनाए थे। यानी शुभमन गिल के पास 88 साल इस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

शुभमन गिल चंद रनों से पीछे…

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 101.16 की औसत और 71.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। अब उन्हें बतौर कप्तान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैच में 204 रनों की जरूरत हैं। फिलहाल बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। इसके बाद बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता हैं, जिन्होंने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे।

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

1.डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 810 रन
2.ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – 752 रन
3.सुनील गावस्कर (भारत) – 732 रन
4.डेविड गॉवर (इंग्लैंड) – 732 रन
5.गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 722 रन

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाम सर्वाधिक रन, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड?

ट्रेंडिंग वीडियो