टीम इंडिया के सहायक कोच रयना टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मोहम्मद सिराज अतिरिक्त ओवर फेंकने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, उनके जैसे खिलाड़ी का कार्यभार प्रतिबंधित करना जरूरी हो गया है। हम अकसर यह मानते हैं कि हमारे पास मोहम्मद सिराज जैसा खिलाड़ी होना कितनी बड़ी बात है। उनके आंकड़े हमेशा उम्मीदों के मुताबिक नहीं होते, लेकिन उनके दिल और जज्बे की बात करें तो वह शेर हैं। वह जब भी गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि कुछ होने वाला है।
टीम इंडिया के सहायक कोच के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को बेंच पर बैठाया जा सकता है। यहां यह बता दें कि 2023 से अब तक मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इस दौरान उन्होंने 569.4 ओवर बॉलिंग की और 67 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उन्होंने भारत के लिए पिछले 27 में से 24 टेस्ट मैच खेले हैं।
चौथा टेस्ट खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पहले ही घोषणा की थी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीन मुकाबलों में खेलेंगे। इसी योजना के तहत 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एजबेस्टन मैच में नहीं खेला था। चूंकि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम हैं। ऐसे में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बन गई है। पहले से बनी योजना के मद्देनजर संभवतः वह सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेले।