scriptये कोई बुरा विकल्प नहीं… गौतम गंभीर के टेस्ट क्रिकेट में लगातार ‘फेल’ होने पर भज्जी ने BCCI से की ये मांग | Harbhajan Singh demanded BCCI to have different coaches for each format Gautam Gambhir coaching in ind vs eng | Patrika News
क्रिकेट

ये कोई बुरा विकल्प नहीं… गौतम गंभीर के टेस्ट क्रिकेट में लगातार ‘फेल’ होने पर भज्जी ने BCCI से की ये मांग

Harbhajan Singh on Gautam Gambhir: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भारत के 1-2 से पिछड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने BCCI से खिलाड़ियों की तरह हर फॉर्मेट के लिए हो अलग कोच की व्‍यवस्‍था करने की मांग की है।

भारतJul 20, 2025 / 10:54 am

lokesh verma

Harbhajan Singh on Gautam Gambhir

भारतीय टीम से चर्चा करते हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Harbhajan Singh on Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने BCCI को सुझाव दिया है कि भारत को अलग-अलग कोचिंग पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे कोच पर बोझ कम होगा। उनकी यह टिप्पणी मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा 2024 में राहुल द्रविड़ से कमान संभालने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारत की लगातार हार के बाद आई है। हरभजन ने कहा कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोचों पर विचार करना कोई बुरा विकल्प नहीं होगा।

संबंधित खबरें

भविष्य में अलग-अलग कोचिंग पर विचार करना चाहिए?

दरअसल, इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन ने कहा कि अलग-अलग कोचिंग से कोचों सहित सभी का बोझ कम होगा। टी20 विश्व कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ के जाने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को सभी प्रारूपों में टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया। गंभीर के नेतृत्व में भारत ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है।

ये कोई बुरा विकल्प नहीं

हरभजन ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर इसे लागू किया जाता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपके पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमें और अलग-अलग खिलाड़ी होते हैं। अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। इससे कोचों समेत सभी का काम का बोझ कम होगा। इसलिए अगर ऐसा हो सकता है तो ये कोई बुरा विकल्प नहीं है।

लाल और सफेद गेंद की कोचिंग को अलग करना अच्छा कदम

हरभजन ने कहा कि कोचों को भी किसी सीरीज़ की तैयारी के लिए समय चाहिए होता है। उन्होंने कहा कि कोच को चाहे वह लाल गेंद का फॉर्मेट हो या सफेद गेंद का, किसी सीरीज की योजना बनाने और तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है।
इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि कोच पर जरूरत से ज़्यादा काम का बोझ नहीं डाला जा सकता, क्योंकि उसके पास परिवार जैसी अन्य ज़िम्मेदारियां भी होती हैं। परिवार के साथ लगातार यात्रा करना आसान नहीं होता। इसलिए, अगर आप मुझसे पूछें तो लाल गेंद और सफेद गेंद की कोचिंग को अलग-अलग करना एक अच्छा कदम है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ये कोई बुरा विकल्प नहीं… गौतम गंभीर के टेस्ट क्रिकेट में लगातार ‘फेल’ होने पर भज्जी ने BCCI से की ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो