scriptभारतीय क्रिकेटर की ‘गंदी हरकत’ पर ICC ने सुनाई सजा, इंग्लैंड पर भी लगा तगड़ा जुर्माना | ENG vs IND 1st W-ODI: India batter Pratika Rawal fined for ICC code of conduct breach and England penalised for slow over-rate | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर की ‘गंदी हरकत’ पर ICC ने सुनाई सजा, इंग्लैंड पर भी लगा तगड़ा जुर्माना

ENG vs IND, W-ODI Series: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

भारतJul 18, 2025 / 03:57 pm

satyabrat tripathi

Pratika Rawal

Pratika Rawal (Photo Credit – IANS)

ENG vs IND, 1st W-ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्पटन में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया है। हालांकि इस मुकाबले में अपनी हरकतों को लेकर भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर प्रतिका रावल खासी चर्चा में हैं। प्रतिका रावल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला वनडे मैच में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया गया।

संबंधित खबरें

भारतीय महिला टीम की ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) को दो अलग-अलग मामलों में आईसीसी की ओर से दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई। दरअसल, प्रतिका रावल ने 18वें ओवर में एक रन लेते समय इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ बॉडी कॉन्टेक्ट किया। इसके बाद अगले ही ओवर में आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की अन्य गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन बॉडी कॉन्टेक्ट किया। इसके लिए आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाते हुए उनके मैच में फीस में 10 फीसदी का जुर्माना लगाया और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। प्रतिका रावल का 24 महीने में यह पहला अपराध था।

स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर लगा जुर्माना

भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने इंग्लैंड पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया। इंग्लैंड को तय सीमा से एक ओवर देरी करने का दोषी पाया गया। इंग्लैंड को आईसीसी की आचार संहिता के 2.22 के तहत, जो कि स्लो ओवर रेट से संबंधित है, खिलाड़ियों को तय समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर उनकी मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने आईसीसी की ओर से लगाए गए अपराध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं महसूस हुई।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय क्रिकेटर की ‘गंदी हरकत’ पर ICC ने सुनाई सजा, इंग्लैंड पर भी लगा तगड़ा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो