scriptBAN vs PAK: न रन दौड़ पाए, न कैच पकड़ पाए! न हुई स्टंपिंग, पहले टी20 में बुरी तरह हारी पाकिस्तान | ban vs pak 1st t20 highlights bangladesh beat pakistan by 7 wickets Parvez Hossain Emon taskin ahmed | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs PAK: न रन दौड़ पाए, न कैच पकड़ पाए! न हुई स्टंपिंग, पहले टी20 में बुरी तरह हारी पाकिस्तान

पहले तस्किन अहमद की घातक गेंदाबाजी और बाद में परवेज हुसैन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।

भारतJul 20, 2025 / 09:14 pm

Vivek Kumar Singh

Bangladesh beats Pakistan in first T20 (Photo Credit- X TheYorkerBall)

Bangladesh beats Pakistan in first T20 (Photo Credit- X TheYorkerBall)

BAN vs PAK 2st T20 Highlights: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में नहीं टिक पाई और 110 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 44 रन की पारी खेली। 11 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने परवेज हुसैन की ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

46 पर पाक की आधी टीम ढेर

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान और सैम आयूब ने पारी की शुरुआत की। तस्किन अहमद ने सैम आयूब को दूसरे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। आयूब ने 6 रन बनाए। इसके बाद तीसरे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को मेहदी हसन ने शमीम हुसैन के हाथों कैच करना दिया। पांचवें ओवर में कप्तान सलमान आगा आउट हुए। छठे ओवर में हसन नवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 8वें ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट हो गए।
46 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद रही सही कसर खुशदिल ने पूरा कर दी और शुरू से क्रीज पर जमे हुए फखर जमान को रन आउट करा दिया। पहले आउट होने वाले 6 में से 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।12वें ओवर में फखर जमान 44 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद खुशदिल और अब्बास अफरीदी ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। खुशदिल के आउट होने के बाद 110 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम ढह गई। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान पहली बार ऑलआउट हुई। यह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर भी है।

16 ओवर में लक्ष्य किया हासिल

111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 7 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद परवेज हुसैन और तौहिद हृदोय ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए। इस दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने दो आसान स्टंपिंग छोड़े तो फील्ड में खिलाड़ियों कई कैच ड्रॉप किए। 13वें ओवर में हृदोय आउट हुए लेकिन बांग्लादेश की जीत को पाकिस्तान नहीं रोक सकी और 15.3 ओवर में उन्होंने लक्ष्य हासिल कर लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs PAK: न रन दौड़ पाए, न कैच पकड़ पाए! न हुई स्टंपिंग, पहले टी20 में बुरी तरह हारी पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो