पोक्सो अधिनियम सहित करीब 15 धाराओं में प्रकरण दर्ज
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक तुरकड़ी गांव निवासी
शंभू लाल धाकड़ को स्कूल में बच्चों से अश्लील हरकतें व यौन शोषण, उनके पोर्न वीडियो बनाने के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों के हंगामे के बाद बेगूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम सहित करीब 15 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपित शिक्षक राजकीय सेवा से बर्खास्त
प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से इस मामले में बयान देने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने शनिवार को आरोपित शिक्षक शंभूलाल को उसके खिलाफ की गई शिकायत प्रमाणित पाई जाने, नाबालिग बच्चों पर दबाव बनाकर व धमकाकर यौन शोषण कर वीडियो बनाने जैसा घृणित कार्य करने पर राजस्थान सिविल सेवा नियम के तहत कार्रवाई करते हुए राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
आरोपित शिक्षक 22 जुलाई तक रिमांड पर
इधर, बेगूं थाना पुलिस ने आरोपित शिक्षक को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 22 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित शिक्षक के मोबाइल की भी जांच कर रही है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि आरोपित अपने मोबाइल से बच्चों के पोर्न वीडियो बनाता था।