scriptकलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर ई ग्राम प्रभारी में शिक्षकों की नियुक्ति पर जताया आक्रोश | Teachers protesting at the Collectorate, appointment, demonstration, memorandum, e-gram in-charge, protest, appointment | Patrika News
बूंदी

कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर ई ग्राम प्रभारी में शिक्षकों की नियुक्ति पर जताया आक्रोश

बूंदी. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने गुरुवार को प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शिक्षकों को ई ग्राम प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर विरोध जताया।

बूंदीJul 18, 2025 / 12:43 pm

Narendra Agarwal

कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर ई ग्राम प्रभारी में शिक्षकों की नियुक्ति पर जताया आक्रोश

कलक्टे्रट पर प्रदर्शन

बूंदी. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने गुरुवार को प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शिक्षकों को ई ग्राम प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर विरोध जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार बूंदी ब्लॉक के शिक्षकों की नियुक्ति ई ग्राम प्रभारी के रूप में की गई है। जबकि वर्तमान में विद्यालय में नवीन सत्र का आरंभ हुआ है तथा विद्यालयों में प्रवेश उत्सव निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण शाला दर्पण ऑनलाइन कार्य हरयाळो राजस्थान आदि कार्य संचालित हो रहे हैं ऐसे में शिक्षक शिक्षण कार्य कैसे कर पाएगा।
संगठन के जिला मंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि जिले में अधिकतर शिक्षकों को पूर्व में ही बूथ लेवल ऑफिसर के कार्य में निर्वाचन विभाग द्वारा लगाया गया है और अब ई ग्राम प्रभारी का कार्य भी शिक्षकों से करने से विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था पूर्णत: ठप हो जाएगी। ई ग्राम प्रभारी में महिला शिक्षिका को व पुरुष शिक्षकों को भी पदस्थापन स्थान से अन्यत्र दूसरे राजस्व ग्रामों में प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ज्ञापन के दौरान जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, जिला सभाध्यक्ष अनिल सामरिया , उपाध्यक्ष पुरुष रामराज मीणा, महिला मंत्री पूजा कंवर, माध्यमिक सचिव अभिषेक गौतम, प्राथमिक सचिव पुष्पेंद्र ङ्क्षसह, संस्कृत सचिव शिवराज शर्मा,सदस्य वरिष्ठ अध्यापक हनुमान, उपाध्याय शारीरिक शिक्षक सदस्य लक्ष्मीकांत शर्मा, ओमप्रकाश राठौर, नगर उपशाखा अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष वैभव शर्मा, के पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम, मंत्री मनोज शर्मा, मनोज जैन, पूरण ङ्क्षसह, पृथ्वी ङ्क्षसह राजावत, बुद्धिप्रकाश शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

संबंधित खबरें

Hindi News / Bundi / कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर ई ग्राम प्रभारी में शिक्षकों की नियुक्ति पर जताया आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो