श्रद्धालुओं को पवित्र तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अनजान राहगीरों को तिलस्वां पहुंचने के लिए गणेशपुरा चौराहा से गणेशपुरा, गणेशपुरा से रतनपुरिया होते हुए लाबाखोह, लाबाखोह से पटपड़िया होते हुए अतिरिक्त चक्कर लगाकर तिलस्वां महादेव जाना पड़ रहा है।
15 जुलाई को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने भी ऐरू नदी पर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए अस्थाई पुल का निरीक्षण किया था। जिला कलक्टर ने तत्काल पुलिया की मरमत कर इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, ताकि ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू हो सकें।