19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Yuvraj Singh के पिता ने Aamir Khan की फिल्म Taare Zameen Par को बताया वाहियात, देखें वीडियो

Yograj Singh: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने हाल ही में फिल्म ‘तारे जमीन’ की आलोचना की। उन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को वाहियात बताया।

मुंबई

Saurabh Mall

Jan 14, 2025

Aamir Khan Movie Taare Zameen Par
Aamir Khan Movie Taare Zameen Par

Aamir Khan Movie Taare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसे उसके माता-पिता की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, और एक शिक्षक उसकी मदद करने की कोशिश करता है। इस फिल्म ने दर्शकों को भावुक किया और अपनी कहानी के जरिए एक बड़ा संदेश भी दिया।

योगराज सिंह के निशाने पर आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने हाल ही में इस फिल्म की आलोचना की। उन्होंने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता हूं।"

योगराज सिंह का मानना है कि बच्चों पर पिता का बहुत असर होता है और वे वही बनते हैं जो उनके पिता कहते हैं। युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह अपने इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

बता दें कि फिल्म तारे ज़मीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी और उस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी।

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर

आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर 2025 के मध्य में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनकी 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है। हालांकि, इसमें पहली फिल्म के पात्र या कहानी को दोहराया नहीं जाएगा। यह एक बिल्कुल नई कहानी और किरदारों के साथ आएगी लेकिन मूल फिल्म के संदेश को आगे बढ़ाएगी, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की अनोखी क्षमताओं को पहचानने और उनका जश्न मनाने का महत्व बताया गया था।

यह भी पढ़ें: The Black Warrant में देखें ‘बिकिनी किलर’ चार्ल्स शोभराज की डरावनी सच्चाई, एक्टर बोले- उसे समझना…