18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कहां से लेकर आए हो इसे- जब प्रीति जिंटा पर भड़क गईं थीं सरोज खान, एक्ट्रेस ने यूं निकाला था अपना गुस्सा

एक बार कोरियोग्राफर सरोज खान प्रीति जिंटा पर इस कदर भड़क गई थीं कि उन्होंने क्रू को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस लड़की को कहां से लाए हो।

When Saroj Khan got angry on Preity Zinta
Saroj Khan and Preity Zinta

नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म ‘दिल से’ से एक्टिंग में कदम रखने मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। प्रीति ने ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘क्या कहना’ जैसी कई हिट फिल्में कीं। इन सभी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) इस कदर भड़क गई थीं कि वह सबके सामने ही उनपर चिल्लाने लगी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने क्रू को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस लड़की को कहां से लाए हो।

कहां से ले आए हो इस लड़की को

प्रीति जिंटा ने इस बात का खुलासा सिमी गरेवाल के टॉक शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ में किया था। उन्होंने बताया था कि जब फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन एक गाने के दौरान वह लिपसिंक नहीं कर पा रही थीं। इस बात से ही सरोज खान को काफी गुस्सा आ गया था और उन्होनें कहा था कि ‘कहां से ले आए हो इस लड़की को? इसे यह नहीं पता कि डांस कैसे करना है?”

सरोज जी ने कहा था कि इसे यह नहीं मालूम है कि ‘लिपसिंक’ कैसे करनी है, ये यहां आखिर कर क्या रही है? किस इंसान को आपने मेरे सामने लाकर खड़ा कर दिया है?” प्रीति जिंटा ने इस बारे में आगे बताया, “उस वक्त मैं अपने आपको बहुत मूर्ख मान रही थी। मैंने रोना भी शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘डर’ में शाहरुख से पहले आमिर खान करने वाले थे काम, फिर कैसे फिल्म से हो गए बाहर?

इस तरह निकाला अपना गुस्सा

इंटरव्यू में प्रीति ने बताया था कि सरोज खान से डांट खाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो ऐसे ही नहीं रह सकती हैं। वो यहां काम करने के लिए आई हैं और इस चीज के लिए उन्हें पूरी-पूरी मेहनत भी करनी पड़ेगी। जिसके बाद प्रीति ने सरोज खान की डांट का गुस्सा मेहनत करके निकाला और बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई। बता दें कि प्रीति जिंटा आखिरी बार फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने इस एक्टर को बताया मोस्ट ब्यूटीफुल मैन, बोले- मैंने हमेशा फॉलो किया