21 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भड़के ऋषि कपूर, बोले- न फेस, न हाइट, किसने एक्टर बनाया इसे! ये था पूरा विवाद

आज नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग पर सवाल खड़े करना एक बेमानी सी बात होगी, लेकिन एक बार गुस्से में ऋषि कपूर ने कह दिया था कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक्टर किसने बना दिया है।

When Rishi Kapoor angry on Nawazuddin Siddiqui said who made him Actor
Rishi Kapoor and Nawazuddin Siddiqu

नई दिल्ली। When Rishi Kapoor got angry on Nawazuddin Siddiqui: आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। नवाज ने अपनी मेहनत के दम पर खुद को इस इंडस्ट्री में खड़ा किया और यह साबित किया कि एक्टिंग के दम पर बेहद सामान्य सा दिखने वाला व्यक्ति भी बड़ा एक्टर बन सकता है। आज नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग पर सवाल खड़े करना एक बेमानी सी बात होगी, लेकिन एक बार गुस्से में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कह दिया था कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक्टर किसने बना दिया है। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।

डांस करना बहुत आसान होता है

दरअसल एक इंटरव्यू में नवाज ने कह दिया था कि फिल्मों में डांस करना बहुत आसान होता है, हीरो टाइप की एक्टिंग बहुत आसान काम है। उनकी इस बात पर मीडियाकर्मियों ने जब ऋषि कपूर ने उनका पक्ष जानना चाहा तो वो नवाज पर बेहद नाराज हुए थे। उन्होंने कहा था कि इसका न फेस है, न हाइट है, न आवाज है, न टैलेंट है, पता नहीं किसने एक्टर बना दिया।

एक ही तरह की एक्टिंग हो रही हैं

नवाज ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में इस मामले में अपनी सफाई दी थी। रजत शर्मा ने उनसे सवाल पूछा था, कि आपके एक कमेंट से ‘ऋषि कपूर नाराज हो गए थे। इसके जवाब में नवाज ने कहा था कि ‘किसी इंटरव्यू में मैंने बोल दिया होगा कि डांस करना बहुत आसान होता है, हालांकि मेरे लिए बहुत मुश्किल है। या हीरो टाइप की एक्टिंग करना आसान होता है क्योंकि सालों से हम एक ही तरह की एक्टिंग देखते आ रहे हैं। बहुत सारे लोगों के लिए बहुत आसान होती है ऐसी एक्टिंग करना।

यह भी पढ़ें: जब सलमान खान ने पब्लिक प्लेस पर कैटरीना कैफ को जड़ा था थप्पड़, जानें ऐसा क्या हुआ था

मैंने किसी दुसरे सेंस में बोला था

मैंने किसी दुसरे सेंस में बोला और उसी दौरान किसी ने उनका इंटरव्यू ले लिया। हालांकि बाद में हम दोनों की बात हुई, ऐसा कुछ भी हमारे दिमाग में नहीं था। हमने ‘मंटो’ में साथ काम भी किया था। आपको बता दें कि आज नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज भले ही एक बड़े मुकाम पर पहुंच गए हो, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो अपने गांव जाने से भी कतराते थे।

यह भी पढ़ें: जब पार्टी में शाहरुख खान ने फराह खान के पति को मार दिया था थप्पड़, इस वजह से आग-बबूला हुए थे SRK