18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शाहरुख से फेमस एक्ट्रेस ने कहा…‘नस काट लूंगी’, सेट पर छा गया था सन्नाटा, डर गए थे SRK

Bollywood News: शाहरुख को लेकर फेमस एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने SRK से कहा…‘नस काट लूंगी’ तो वे चुपचाप चले गए थे। जानिए पूरा मामला?

मुंबई

Saurabh Mall

May 21, 2025

Wamiqa Gabbi-Shah Rukh Khan
Wamiqa Gabbi-Shah Rukh Khan

Wamiqa Gabbi-Shah Rukh Khan: फिल्म ‘बेबी जॉन’ के सेट से एक दिलचस्प और चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है। एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से मजाक में ऐसी बात कह दी कि सेट पर सन्नाटा छा गया था।

पहली मुलाकात में SRK से एक्ट्रेस ने हाथ काटने की कह दी बात

हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में वामिका गब्बी ने शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि ‘बेबी जॉन’ के मुहूर्त पर जब शाहरुख खान करीब 15 मिनट के लिए सेट पर आए थे, तो हर कोई उन्हें देखने और सुनने में इतना डूबा हुआ था कि माहौल बिल्कुल अलग सा हो गया था।

वामिका ने कहा, “मैं सेट पर अपने भाई हार्दिक के साथ थी। जब शाहरुख आए, तो हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो गया। हम दोनों थोड़ी दूर खड़े होकर बात कर रहे थे और सोच रहे थे कि अगर शाहरुख जाते वक्त मुझसे कुछ कहें, तो मुझे क्या जवाब देना चाहिए। इस पर हार्दिक मेरे भाई ने मजाक में कहा, ‘नस काट दे।’ हम दोनों इस बात पर हँसने लगे।”

वामिका ने आगे बताया, “जैसा कि हमें अंदेशा था मैं फिल्म का हिस्सा थी, शाहरुख जाने से पहले मेरे पास आए और बोले, ‘ठीक है, अलविदा।’

मैंने जवाब में कहा, ‘सर, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मेरा भाई मजाक में कह रहा था कि मैं अपनी कलाई काट लूं, लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसा नहीं करने वाली।’ बस ये सुनते ही पूरा सेट एकदम शांत हो गया और शाहरुख बिना कुछ कहे वहां से चले गए।”

इसके बाद प्रोडक्शन टीम का एक सदस्य दौड़ता हुआ आया और घबराहट में पूछा, “क्या आपने सच में कलाई काटने की बात की?” वामिका ने हँसते हुए कहा, “मुझे लगा था कि शाहरुख को ये मज़ाक समझ आ जाएगा, लेकिन शायद मामला कुछ ज्यादा गंभीर हो गया। वह सीरियस हो गए थे।”

निर्देशक एटली की फिल्म ‘बेबी जॉन’ के कार्यक्रम में पहुंचे थे शाहरुख़

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के बाद, फिल्म निर्माता एटली की ‘बेबी जॉन’ दूसरा बॉलीवुड प्रोजेक्ट था। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर एटली ने खास तौर पर अपने ‘जवान’ स्टार शाहरुख खान को आमंत्रित किया था।

यह मौका एक्ट्रेस वामिका गब्बी के लिए भी खास था, क्योंकि यह शाहरुख खान से उनकी पहली आधिकारिक मुलाकात थी। हालांकि, वामिका ने माना कि यह मुलाकात वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस बात का उन्हें बहुत अफ़सोस है कि उन्हें ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए था।