20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2025 में ये सिंगर मचाएंगे धमाल, सालों बाद चर्चित गायक करेगा धमाकेदार वापसी?

देश दुनिया में मशहूर एक सिंगर सालों बाद वापसी करने के लिए तैयार है। साल 2025 में सबकी निगाहें उस पर रहेंगी।

मुंबई

Saurabh Mall

Jan 01, 2025

These singers will rock in 2025
These singers will rock in 2025

2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष लोगों की निगाहें बॉलीवुड की बड़ी बजट की अपकमिंग फिल्में, चर्चित सिंगर और सेलेब्स की शादी पर रहेंगी। खासकर बादशाह-हनी सिंह विवाद के बाद फैंस की नजर साल 2025 में फेमस रैपर और गायक हनी सिंह पर रहेगी। क्या हनी सिंह साल 2025 में वापसी करेंगे या नहीं ये तो समय ही बताएगा। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि हनी पाजी के गाने 2025 में हिट साबित होंगे।

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना ली है। जिसमें दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे सिंगर सभी को अपनी धुनों पर नचा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण दिलजीत के हालिया कॉन्सर्ट में देखने को मिला, जो काफी समय तक चर्चा में रहा। अब सभी म्यूजिक प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है। मशहूर सिंगर जैसे हनी सिंह, दिलजीत और करण औजला 2025 में लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे। इस साल नए साल में होने वाले इन रोमांचक कॉन्सर्ट की पूरी जानकारी हम आपको देंगे।

सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह वापसी के लिए बेताब

सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह ने अपनी धमाकेदार वापसी से सभी को चौंका दिया है। हाल ही में रिलीज हुए एल्बम 'ग्लोरी' को फैंस से बहुत प्यार मिला है और यह म्यूजिक चार्ट्स पर भी हिट साबित हुआ। अपनी हालिया सफलता का फायदा उठाते हुए, हनी सिंह ने अपने सबसे बड़े टूर में से एक 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की घोषणा की है। यह टूर भारत के 10 शहरों में होगा और फरवरी से मार्च 2025 के बीच चलेगा। इसके लिए टिकट जोमाटो और इनसाइडर डॉट इन पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'फेमस' ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमें उनके जीवन के अनछुए पलों को संजोया गया है।

दिलजीत के 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट ने लूटी महफ़िल

दिलजीत दोसांझ अपने हाल के कॉन्सर्ट की सफलता से बहुत खुश हैं। जहां कई लोगों को उनकी म्यूजिक का आनंद लेने का मौका मिला, वहीं कुछ लोग इस मौके से चूक गए। अब, जो लोग सिंगर को लाइव सुनना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतरीन मौका है। वे 2025 में होने वाले दिलजीत 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट के टिकट बुक कर सकते हैं। यह कॉन्सर्ट अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच होगा, और टूर के टिकट्स दो चरणों में 10 और 12 सितंबर को उपलब्ध होंगे। टिकटों की कीमत सीटों के हिसाब से 1,499 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक तक हो सकती हैं।

करण औजला

करण औजला इस समय अपने 'इट वाज़ ऑल ए ड्रीम' टूर पर हैं। उनके फैंस उनकी शानदार स्टेज उपस्थिति का आनंद लेते हुए उनके जोशीले गानों पर थिरकना पसंद करते हैं। उनका टूर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में है। करण ने 31 दिसंबर को अहमदाबाद में अपने प्रदर्शन के साथ 2024 का समापन किया। उनका आखिरी कॉन्सर्ट 5 जनवरी को हैदराबाद में होगा। 'बुकमायशो' पर टिकट 5,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में सोनू निगम करेंगे लाइव परफॉर्म

बॉलीवुड के सबसे मशहूर गायकों में से एक, सोनू निगम जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। 'साथिया', 'अभी मुझमें कहीं', 'पापा मेरी जान', 'ये दिल दीवाना' जैसे गानों में अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर, सिंगर 8 मार्च, 2025 को दिल्ली में अपना जादू बिखेरने वाले हैं। हालांकि, अभी तक कॉन्सर्ट दिल्ली में कहां होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 'बुकमायशो' के जरिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। सीटों के आधार पर टिकट की कीमत 499 रुपये से लेकर 7,999 रुपये तक है।

एआर रहमान पर भी रहेंगी नजरें

संगीत के उस्ताद एआर रहमान सभी फैंस के लिए 17 जनवरी, 2025 को लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे। यह परफॉर्मेंस मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन (बीकेसी) में होगी। 'बुकमायशो' इस शो के लिए 3,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की कीमत में टिकट बेच रहा है।

इसके अलावा, जाने-माने हॉलीवुड सिंगर ईडी शीरन भी अपने इंडिया टूर 2025 के दौरान भारत का दौरा करेंगे। वह 30 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 के बीच भारत के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे। हालांकि, दौरे के लिए स्थानों और टिकट की कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Angelina Jolie और Brad Pitt का हुआ तलाक