17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Tanuja Birthday: काजोल ने अपनी मां तनुजा के 81वें जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Kajol Mother Birthday: काजोल ने अपनी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी और अपनी मां तनुजा के साथ उनके 81वें जन्मदिन पर एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की है।

मुंबई

Saurabh Mall

Sep 23, 2024

kajol mother Tanuja Birthday
kajol mother Tanuja Birthday

Tanuja Birthday News: आज बॉलीवुड की दिग्‍गज अभिनेत्री तनुजा अपना 81वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर अभिनेत्री काजोल ने अपनी मां को उनके जन्मदिन पर प्‍यार लुटाते हुए एक नोट लिखा।

इंस्टाग्राम पर 17.3 मिलियन फॉलोअर्स वाली काजोल ने अपनी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी और अपनी मां तनुजा के साथ उनके 81वें जन्मदिन पर एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में काजोल लाल, लंबी बाजू वाले ब्लाउज के साथ काली साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि तनीषा गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

काजोल ने मां के लिए नोट में क्या लिखा?

इस फोटो में बर्थडे गर्ल तनुजा को बैंगनी रंग के सूट में आराम से बैठे हुए देखा जा सकता है। तनीषा मुखर्जी और काजोल को उनके पीछे खड़े हुए देखा जा सकता है। तीनों को फोटो में मुस्कुराते हुई नजर आ रही हैं।

काजोल ने पोस्‍ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ''हमारी सदाबहार, क्रेजी और खूबसूरत मां को 81वां जन्मदिन यानी 18वां जन्मदिन मुबारक।'

तनुजा फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी हैं। उनकी तीन बहनें हैं, जिनमें अभिनेत्री नूतन शामिल हैं। उन्होंने 1973 में फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से शादी की। दंपति की दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं।

उन्होंने 1950 में अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ 'हमारी बेटी' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फि‍ल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्‍होंंने 1960 की फि‍ल्म 'छबीली' से अपनी शुरुआत की, जिसका निर्देशन उनकी मां ने किया था। इस फिल्‍म में उनकी बहन नूतन मुख्य भूमिका में थी।

काजोल को रोमांटिक थ्रिलर फि‍ल्म 'बाजीगर' से मिली पहचान

वहीं काजोल ने 1992 में 'बेखुदी' से अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित हिट रोमांटिक थ्रिलर फि‍ल्म 'बाजीगर' में काम किया। इसमें उनके साथ शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी ने अभिनय किया है।

इसके बाद उन्होंने 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'गुप्त', 'इश्क', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'प्यार तो होना ही था', 'कुछ-कुछ होता है', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'कभी खुशी कभी गम.., 'फना', 'माई नेम इज खान' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया।

काजोल 'दिलवाले', 'तानाजी', 'त्रिभंगा' और 'सलाम वेंकी' जैसी फिल्‍मों का भी हिस्सा रही हैं।

हाल ही में उन्होंने आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित रविंदरनाथ शर्मा और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में अभिनय किया है।

काजोल ने सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित कानूनी ड्रामा 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' में भी अभिनय किया।

उनकी अगली फि‍ल्में 'सरजमीन', 'दो पत्ती', 'मां' और 'महारानी- क्वीन ऑफ क्वींस' है।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी की है। दोनों ने 24 फरवरी, 1999 को पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीत‍ि-रिवाज से विवाह किया था। दंपति की एक बेटी न्यासा और एक बेटा युग है।

यह भी पढ़ें: Mahesh Bhatt और Nageshwar Rao दो फिल्ममेकर जिनकी बोल्डनेस ने बटोरी सुर्खियां, ‘लेगसी’ ऐसी की रश्क हो जाए