Kesari Veer Movie: हमको अंग्रेजों और मुगलों के बारे में तो बहुत कुछ पढ़ाया गया, लेकिन हमारे उन वीर योद्धाओं की चर्चा कम होती है, जिन्होंने अपनी जान देकर देश की रक्षा की। यह कहना है अभिनेता सुनील शेट्टी का, जो रविवार को जवाहर सर्कल स्थित पिक्चर हॉल में अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे। इस दौरान शेट्टी ने कहा कि इस फिल्म में न केवल भारतीय योद्धाओं की वीरता दिखाई गई है, बल्कि यह भी बताया गया है कि उस दौरान किस तरह गांव के लोगों ने एकजुट होकर जंग लड़ी।
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसी कहानियां सुनकर और उन पर काम करते समय देशभक्ति का एक अलग ही एहसास होता है। मुझे देशभक्ति और देश की वर्दी के प्रति एक खास लगाव है। जब भी मैं इस तरह की कहानियां सुनता हूं, मेरे अंदर एक अलग ऊर्जा जागती है। इससे पहले शेट्टी का करणी सेना की ओर से पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से पिक्चर हॉल में विशेष बुकिंग करवाई गई थी। शेट्टी के मंच पर आते ही अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। दर्शक शेट्टी को देखने और सेल्फी लेने के लिए अपनी सीटों से उठकर मंच पर आ गए। इसी दौरान बाउंसर्स ने मीडियाकर्मियों से धक्का-मक्की भी की। मौके पर अव्यवस्थाएं देख फिल्म शुरू होने से पहले ही शेट्टी पिक्चर हॉल से रवाना हो गए।
शिव सिंह शेखावत ने कहा कि फिल्मों में इतिहास को गलत पेश किया गया। राजपूतों को अत्याचार करने वाला दर्शाया गया। जबकि सच यह है कि राजपूत समाज ने देश के लिए कुर्बानियां दीं।
शेट्टी ने बताया कि यह फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसमें गुजरात के उन वीर योद्धाओं की कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
शेट्टी ने कहा कि गुजरात की बात करें तो हम अक्सर वहां के व्यापार और संस्कृति के बारे में सोचते हैं, लेकिन वहां के वीर योद्धाओं की कहानियां अनसुनी रह जाती हैं। जबकि 'केसरी वीर' गुमनाम नायकों को सामने लाने की एक कोशिश है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारा इतिहास है। इसमें प्यार, बलिदान और सच्ची वीरता की भावना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि बॉलीवुड हमेशा भारतीय सेना के पक्ष में रहा है।
Published on:
26 May 2025 01:47 pm