Srikanth Box Office Collection Day 7: फिल्म 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 'श्रीकांत' को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ मिड बजट की इस फिल्म ने सात दिन में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है।
'श्रीकांत' को अब सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग इस फिल्म के लिए यूएसपी साबित हो रही है। 'श्रीकांत' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 4.2 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 5.25 करोड़ रुपए, चौथे दिन 1.65 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 1.60 करोड़ रुपए और छठे दिन 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ अब 'श्रीकांत' की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन 1.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ धड़ल्ले से छाप रही नोट, बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता ही जा रहा कमाई का ग्राफ
फिल्म ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनाई गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने सात दिनों में करीब 17.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म नेत्रहीन उद्योगपति और बोलांट इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। इस फिल्म में देखने को मिलता है कि जन्म से नेत्रहीन रहे श्रीकांत किस तरह अपनी जिंदगी में उतार-चढाव देखते हैं। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव के साथ-साथ ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं।
Published on:
17 May 2024 09:34 am