Srikanth Box Office Collection Day 5: फिल्म 'श्रीकांत' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोजाना करोड़ों में कमाई कर रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव मेन रोल में हैं। फिल्म में एक्टर ने नेत्रहीन श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। इसी के साथ अब फिल्म की 5वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, राजकुमार राव और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.68 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने बीते पांच दिनों में कुल 15 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: राजकुमार की ‘श्रीकांत’ ने चौथे दिन तोड़ा ‘मैदान’ का रिकॉर्ड, मंडे को बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
फिल्म ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनाई गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने 5 दिनों में करीब 15 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म नेत्रहीन उद्योगपति और बोलांट इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। इस फिल्म में देखने को मिलता है कि जन्म से नेत्रहीन रहे श्रीकांत किस तरह अपनी जिंदगी में उतार-चढाव देखते हैं। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव के साथ-साथ ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं।
Updated on:
15 May 2024 08:01 am
Published on:
15 May 2024 07:58 am