20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनू सूद का WhatsApp अकाउंट हुआ ब्लॉक, 36 घंटे बीते पर नहीं हुई सुनवाई

हाल ही में सोनू सूद को अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसपर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कंपनी से अपील भी की। लेकिन 36 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी एक्टर की समस्या नहीं सुलझी।

Sonu Sood
Sonu Sood

सोनू सूद न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने हेल्पिंग नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता को हाल ही में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है।

सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप को किया टैग

सोनू ने अपने पोस्ट में बताया कि ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो व्हाट्सएप के जरिए मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं। उन्होंने अपने अकाउंट के 36 घंटे से ज्यादा समय तक काम नहीं करने पर निराशा व्यक्त की।

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया:

सोनू ने 2020 के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में बेहद सक्रिय रूप से शामिल थे। एक्टर ने उन मजदूरों के लिए बस व्यवस्था की थी जो कोरोना वायरस महामारी के समय अपने घर लौटना चाहते थे।

सोनू सूद का वर्कफ्रंट

सोनू फिलहाल अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फतेह के लिए तैयार हैं। यह उनके डायरेक्शन में बनी पहली मूवी है और इसमें जैकलीन फर्नांडीज अहम रोल में हैं। फतेह साइबर क्राइम पर बनी फिल्म है।