20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनू सूद एक बार फिर बनेंगे लोगों की उम्मीद की किरण, जानें क्यों कहा- मदद करता रहूंगा

सोनू सूद: “मैं लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगा, उनकी उम्मीद की किरण बनूंगा और उनकी मदद करता रहूंगा”

मुंबई

Saurabh Mall

Sep 07, 2024

Sonu Sood
Sonu Sood

Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के जुहू स्थित अपने नए आवास 'गंगोत्री निवास' में बप्पा का स्वागत किया। उन्होंने अपने घर की एक दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की है।
सोनू सूद ने इस खास मौके पर सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। सोनू ने पत्नी सोनाली और बेटे अयान और इशांत के साथ भगवान गणेश की आरती की।

अपने नए घर के बारे में बात करते हुए, सोनू ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, हमारे नए घर में पहली बार बप्पा को रखा गया है, और मैं यह कहना चाहूंगा कि जब मैं पेइंग गेस्ट था, तब मैंने इस जगह के आसपास से ही यात्रा शुरू की थी। और अब जब से मैं इस घर में आया हूं, मुझे लगता है कि बप्पा ने तय कर लिया था, वह इंतजार कर रहे थे, कि यात्रा यहीं से शुरू होगी, और अब यह यात्रा शुरू हो गई है। मैं प्रार्थना करूंगा कि बप्पा मुझे शक्ति देते रहें ताकि मैं लोगों की मदद करता रहूं।

मैं लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगा

उन्होंने आगे कहा कि बप्पा के साथ मेरा सफ़र पिछले 25 सालों से चल रहा है और हर साल उन्होंने मुझे कई चीज़ें सिखाई है। उन्होंने मुझे बताया है कि आम लोगों से कैसे जुड़ना है। मैं प्रार्थना करूंगा कि मैं जीवन भर बप्पा के दिखाए रास्ते पर चलता रहूं। मैं लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगा, उनकी उम्मीद की किरण बनूंगा और उनकी मदद करता रहूंगा।

सोनू ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की, हम पांच दिनों के लिए गणपति लाए हैं। 26 साल हो गए हैं जब हम गणपति को घर ला रहे हैं और वे हमारे परिवार के ही सदस्य हैं। जब वे घर आते हैं तो हम बहुत उत्साहित होते हैं, घर का माहौल बदल जाता है। मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मैं एक नए घर में शिफ्ट हो गया हूं और बप्पा यहां भी आए हैं।

अपकमिंग फिल्म 'फ़तेह' में नज़र आएंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

काम की बात करें तो सोनू एक्शन एंटरटेनर 'फ़तेह' में नज़र आएंगे। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में हैं। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जिन्हें हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में किया गया है।