22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनाक्षी ने भाई लव और कुश सिन्हा के संग ‘अनबन’ पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

Sonakshi: सोनाक्षी की अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जाहिर इकबाल से शादी के बाद उनके भाइयों लव और कुश के साथ अनबन की अफवाहें शुरू हुई थीं। इस बीच एक्ट्रेस ने अब जाकर इस बारे में बात की है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 23, 2025

Sonakshi breaks silence
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाइयों लव और कुश सिन्हा के साथ अनबन की अफवाहों पर बात की। (फोटो सोर्स: आईएएनएस)

Sonakshi Breaks Silence: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जाहिर इकबाल से शादी की। जिसके बाद उनके भाइयों लव और कुश के साथ अनबन की अफवाहें शुरू हुई थीं। दोनों भाई इस शादी में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव की चर्चाएं होने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भाइयों को सोनाक्षी की अंतरधार्मिक शादी से दिक्कत थी।

हालांकि भाई लव सिन्हा ने बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि उनका क्या विचार है, स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया, “मैंने शादी में शामिल न होने का फैसला किया। मेरे खिलाफ गलत ऑनलाइन कैंपेन चलाने से यह सच नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार सबसे पहले आता है।”

अनबन की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाइयों लव और कुश सिन्हा के साथ अनबन की अफवाहों पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मैं इन्हें ज्यादा सोचती भी नहीं।”

अपनी नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ में भाई कुश के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि सेट पर पहुंचते ही वह पूरी तरह काम के मूड में आ जाती हैं।

कुश के निर्देशन के बारे में सोनाक्षी ने बताया, “वह अपनी फिल्म को लेकर शुरू से स्पष्ट थे। उनकी इस स्पष्टता ने शूटिंग को आसान और मजेदार बना दिया।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या सेट पर भाई-बहन के बीच कोई झगड़ा हुआ, तो सोनाक्षी हंसते हुए बोलीं, “नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगा था शायद कोई छोटी-मोटी तकरार हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सेट पर इतना काम होता है कि छोटी बातों के लिए समय ही नहीं मिलता।”

‘निकिता रॉय’ की रिलीज डेट जानें

सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ में उनके साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर हैं। कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: बेटियों सफल बनाने के लिए मशहूर एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग, अब करना चाहते हैं वापसी, बताई वजह
सोर्स: आईएएनएस