23 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Son of Sardar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में दिखा ‘एक्शन-इमोशन’ का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, अजय देवगन ने उड़ाया गर्दा

Son of Sardar 2 Trailer 2 Out: अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक और धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में 'जस्सी रंधावा' गर्दा उड़ाते दिख रहे हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 22, 2025

Son of Sardar 2 Trailer 2 Out
Son of Sardar 2 (Courtesy: Ajay's Instagram)

Son of Sardar 2 Trailer 2 Release: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसका दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर पूरी तरह मनोरंजन से भरा है और इसमें हंसी, इमोशन और जबरदस्त एक्शन का तड़का भी देखने को मिलता है।

ट्रेलर की खासियत

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है। जिसमें अजय देवगन, ‘जस्सी रंधावा’ के किरदार में ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं। इसी दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है, "ये है जस्सी, जिसकी किस्मत में हर बार फंसना ही लिखा है। पहले झूठे प्यार में फंसा, फिर चार औरतों के बीच, उसके बाद माफिया फैमिली में और अब अपनी मां से किए वादे में फंस गया।"

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जस्सी की शादी हो जाती है और वह बहुत खुश है, लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी पत्नी (नीरू बाजवा) तलाक मांगने लगती हैं। यहीं से जस्सी की असली मुसीबतें शुरू होती हैं।

पूरे ट्रेलर में अजय देवगन का किरदार हास्य और भावनाओं से भरा नजर आता है। उनके डायलॉग्स और अंदाज ट्रेलर को और भी दिलचस्प बना देते हैं।

फैंस हुए बेताब

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, "यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी।"

दूसरे फैन ने लिखा, ''अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए।''
वहीं कुछ फैंस ने इस फिल्म को 'फैमिली एंटरटेनर' बताया और फिल्म को देखने की बेसब्री जाहिर की।

जानें कब होगी फिल्म रिलीज?

'सन ऑफ सरदार 2' में इस बार अजय देवगन के साथ पहली बार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह और चंकी पांडे जैसे कई जाने-माने कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे।

फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया था। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बता दें रिलीज के दिन इस फिल्म का मुकाबला 'धड़क 2' से होगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।