17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Singham Again ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, डायरेक्टर ‘रोहित शेट्टी’ हुए गदगद

Singham Again Box Office Collection: सिर्फ चार दिन के भीतर 142 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर चुकी अजय देवगन की इस फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी मल्टीस्टारर मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है।

मुंबई

Saurabh Mall

Nov 05, 2024

Rohit shetty
Rohit shetty

Singham Again Collection: 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सिर्फ चार दिन के भीतर 142 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर चुकी अजय देवगन की इस फिल्म ने सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़), गली बॉय (142.25 करोड़), दबंग (138 करोड़) और आदिपुरुष (135 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।

इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस फिल्म ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ को भी पीछे कर दिया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की मल्टीस्टारर मूवी थी।

निर्देशक रोहित शेट्टी ने जताई खुशी

एडवांस बुकिंग के साथ 10 दिन में 125 करोड़ रुपए से अधिक का आंकड़ा हासिल करने पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने खुशी जताई है।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इनमें “सिंघम अगेन”, “सूर्यवंशी”, “सिम्बा”, “गोलमाल अगेन”, “दिवाले”, “सिंघम रिटर्न्स”, “चेन्नई एक्सप्रेस”, “बोल बच्चन”, “सिंघम” और “गोलमाल 3” शामिल हैं।

फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वह है आपका प्यार। आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।''

पहले चार दिनों में 142 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई

अजय देवगन अभिनीत 'सिंघम अगेन' ने अपने पहले चार दिनों में भारत में 142 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की। "सिंघम अगेन" की बात करें तो फिल्म धार्मिक ग्रंथ रामायण से प्रेरित है।

फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं।

'सिंघम अगेन' में अजय को भगवान राम की भूमिका में दिखाया गया है। करीना कपूर खान सीता मां, अक्षय जटायु, रणवीर भगवान हनुमान, टाइगर लक्ष्मण की भूमिका में तो अर्जुन क्रूर रावण की भूमिका में दिखाई दे रहे है और उन्हें खतरे की लंका का नाम दिया गया है। “सिंघम अगेन” में पहली बार रोहित शेट्टी ने दीपिका के साथ काम किया है, जो फिल्म में लेडी सिंघम की भूमिका निभा रही हैं।

सिंघम अगेन के साथ ही भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 106 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम Diya Kumari के शाही मेहमान बने सिंगर Diljit Dosanjh, वीडियो इंटरनेट पर वायरल