Shaitaan 2 Release Date: इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का नाम शामिल है। अब इसके सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है। 8 मई को रिलीज हुई फिल्म 'शैतान' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 211.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब इसके पार्ट 2 पर भी काम शुरू हो गया है, जिससे फैंस काफी खुश हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान 2' पर काम शुरू हो गया है और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है। फिल्म शैतान में अजय देवगन के साथ आर माधवन थे, जिन्होंने नेगेटिव रोल निभाया और ऑडियंस ने उन्हें खूब पसंद किया। ऐसे में हो सकता है कि 'शैतान 2' में अजय देवगन के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी अहम भूमिका में थीं। अगर इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर या अगले साल यानी 2025 तक शुरू होगी, तो 2026 तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी 'शैतान 2' की स्टारकास्ट और रिलीज डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद 50 साल की Malaika Arora ऐसे गुजार रहीं समय, लेटेस्ट पोस्ट पर लिखा- बस मैं और मेरा…
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' रिलीज हो चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें 'सिंघम अगेन', 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published on:
07 Aug 2024 04:15 pm