Shahrukh Khan Latest News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शाहरुख की हेल्थ से जुड़ी खबर आई थी कि उनकी आंखों में दिक्कत है, जिसके इलाज के लिए वह विदेश जा रहे। इन सबके बीच शाहरुख खान बुधवार (31 जुलाई) को काला चश्मा पहने स्पॉट हुए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान बीते दिन मुंबई में आयोजित डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहने हुए हैं। साथ ही हाथ में डेनिम जैकेट भी लिए हैं। इस दौरान शाहरुख खान काला चश्मा भी लगाए हुए हैं।
आंखों की सर्जरी वाली खबरों के बीच शाहरुख ने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ गुपचुप तरीके से रेस्टोरेंट के किचन वाले रास्ते से एंट्री ली थी। हालांकि, बाहर ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद वह सभी को अनदेखा करते हुए अंदर चले गए।
Updated on:
01 Aug 2024 01:19 pm
Published on:
01 Aug 2024 12:16 pm