22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बचपन से ही जूझ रहा हूं…

Ibrahim Ali Khan Disease: इब्राहिम अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह बचपन से ही बोलने-सुनने की समस्या से जूझ रहे हैं।

मुंबई

Saurabh Mall

May 13, 2025

Ibrahim Ali Khan Disease
Ibrahim Ali Khan Disease

Saif Ali Khan Son Ibrahim Disease: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह जन्म से ही बोलने और सुनने की समस्या से जूझ रहे हैं। इस परेशानी की वजह उन्होंने पैदा होते ही हुए पीलिया को बताया, जिसने उनके विकास पर असर डाला।

इब्राहिम ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वह थेरपिस्ट की मदद ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन वह इस पर लगातार मेहनत कर रहे हैं और पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

एक्टर के खुलासे के बाद सपोर्ट में आए फैंस

इब्राहिम के खुलासे के बाद लोगों ने उनकी हिम्मत और संघर्ष को सलाम किया। एक यूजर ने लिखा, "इब्राहिम का जज्बा और मेहनत वाकई सराहनीय है।"

इब्राहिम का यह खुलासा उनके प्रति लोगों के सम्मान को और बढ़ा गया है और यह दिखाता है कि स्टार किड्स भी चुनौतियों का सामना कर मेहनत से आगे बढ़ते हैं।

काम के मोर्चे पर इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आई थीं। हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, कुछ लोगों ने एक्टिंग को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया। स्टार किड्स की बात कही गई लेकिन इब्राहिम इससे बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, और वह खुद को लगातार बेहतर बनाने में जुटे हैं।

बता दें इब्राहिम दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहला ‘सरजमीन’ और दूसरा ‘दिलेर’। फिल्म सरजमीन में वह काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं, दिलेर में उनकी जोड़ी साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ बनेगी।

यह भी पढ़ें:‘मुझे टूटे हुए घर से… ” इब्राहिम अली खान ने पिता सैफ और मां अमृता सिंह के तलाक पर की बात

इब्राहिम अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इन फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स को और भी निखारना चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही वह मेहनत और समर्पण से अपने लिए एक अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।