21 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब इन दो एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर का उड़ाया था मजाक, गुस्साए ऋषि कपूर ने याद दिला दी थी औकात

ऋषि कपूर जितना अपनी एक्टिंग के लिए फेमस थे, उतने ही अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। एक बार तो उन्होंने गुस्से में बॉलीवुड इन दो एक्ट्रेस को उनकी क्लास और औकात याद दिला दी थी, जिसे सुनकर दोनों शॉक्ड रह गईं थी।

Rishi Kapoor Slammed Deepika Padukone Sonam Kapoor for Ranbir Kapoor
Rishi Kapoor and Ranbir Kapoor

नई दिल्ली। When Rishi Kapoor Slammed Deepika Padukone and Sonam Kapoor: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जितना अपनी एक्टिंग के लिए फेमस थे, उतने ही अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। कई बार उन्होंने अपने बेबाक बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं। एक बार तो उन्होंने अपने गुस्से में बॉलीवुड इन दो एक्ट्रेस को उनकी औकात याद दिला दी थी, जिसे सुनकर दोनों शॉक्ड रह गईं थी। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल ये बात 2010 की है। जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) दोनों ही करन जौहर के टॉक शो में साथ पहुंची थीं। शो में करन जौहर ने दीपिका से पूछा था, आप रणबीर कपूर को गिफ्ट में क्या देना चाहेंगी? दीपिका ने कहा था कि मैं रणबीर को एक कॉन्डम का पैकेट गिफ्ट में देना चाहूंगी। क्योंकि वह इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। साथ ही दीपिका ने ये भी कहा था कि रणबीर को किसी कॉन्डम कंपनी का ऐड करना चाहिए।

वहीं, शो में सोनम ने रणबीर के लिए कहा था कि वह एक अच्छे दोस्त हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वह एक अच्छे ब्वॉयफ्रेंड भी हैं या नहीं। मैं रणबीर को काफी समय से जानती हूं लेकिन एक दोस्त के तौर पर, मेरा मतलब है कि दीपिका इतने समय तक उनके साथ बहुत अच्छे तरीके से रही हैं।

यह भी पढ़ें: जब अपने लाडले बेटे रणबीर कपूर के लिए इस निर्देशक की मां के पैरों में गिर गए थे ऋषि कपूर

अपने बेटे रणबीर के लिए इन दोनों एक्ट्रेस की ये बात सुनकर ऋषि कपूर भड़क गए थे। इस बात पर ऋषि कपूर ने इंटरव्यू में कहा था कि ये बातें दोनों की क्लास को दर्शाती हैं। इन बातों से अच्छा है कि दोनों को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए।

ऋषि ने ये भी कहा था कि दोनों को शो में इनके पिता की उपलब्धियों के कारण बुलाया गया था, क्योंकि अभी तक दोनों ने कुछ भी नहीं किया है। इसके अलावा ऋषि कपूर ने दीपिका और सोनम को सख्त लहजे में सलाह भी दी थी। उन्होंने कहा था कि किसी को नीचा दिखाने से अच्छा है अपने करियर में मेहनत करें और नाम कमाए।