19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘कन्नप्पा’ ट्रेलर की रिलीज टली, अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया हादसे के बाद 'कन्नप्पा' का ट्रेलर पोस्टपोन कर दिया गया है। पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म के मेकर्स ने संवेदना जताई है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 12, 2025

Kannappa Trailer Postpone
'कन्नप्पा' ट्रेलर पोस्टपोन (फोटो सोर्स: IMDb)

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है।

सिर्फ इतना ही नहीं, शुक्रवार को इंदौर में प्रस्तावित प्री-रिलीज इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है। मेकर्स ने कहा कि यह फैसला पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करने के लिए लिया गया है।

पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना

फिल्म के मुख्य अभिनेता विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना। इस खबर से मेरा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम ‘कन्नप्पा’ के ट्रेलर रिलीज को एक दिन के लिए टाल रहे हैं और इंदौर में होने वाले प्री-रिलीज इवेंट को भी रद्द कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डा जा रहा था। जानकारी के अनुसार विमान में 242 यात्री सवार थे।

अहमदाबाद विमान हादसे पर क्या बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद विमान हादसे की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है। मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं और सभी विमानन व आपातकालीन एजेंसियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।”

मंत्री ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा रही है। कई घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड और अन्य राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात को काबू में करने की कोशिशें जारी हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है और जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे राहत और बचाव कार्यों में बाधा न डालें और घटनास्थल से दूर रहें।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash जैसी घटना पर आधारित है Runway 34, जानिए ‘ब्लाइंड’ लैंडिंग पर बनी सच्ची कहानी