Rajkummar Rao Upcoming Movie Maalik: अभिनेता राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ में एक दमदार गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। मंगलवार को फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया, जिसमें राजकुमार का एक्शन से भरपूर और नया अंदाज देखने को मिला।
राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘मालिक’ के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं 'मालिक'। टीजर आउट हो चुका है, ‘मालिक’ को मिलने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आ जाना।”
दमदार डायलॉग्स के साथ राजकुमार का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला। टीजर में राव कहते हैं, “दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं, एक तो मेहनत, मजदूरी करके, पसीना बहाकर रोटी कमाते हैं और दूसरा खून बहाकर अपना हक पाते हैं। हम दूसरे वालों में से हैं, जो पैदा तो मालिक बनकर नहीं हुए मगर, बन तो सकते हैं।”
टीजर में राजकुमार राव हाथ में बंदूक लिए तड़ातड़ गोलियां चलाते नजर आए।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार राव एक गाड़ी की ऊपर खड़े -हाथ में बंदूक लिए नजर आए थे। पोस्टर पर लिखी टैगलाइन में लिखा था- "मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।"
इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया था।
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, "पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज 'मालिक' के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा। फिल्म पहले 20 जून को रिलीज होने वाली थी।
राजकुमार राव के करियर पर नजर डालें तो अब तक वे 30 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अभिनय की शुरुआत 'लव सेक्स और धोखा' से की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन असरदार किरदार निभाए।
राजकुमार की किस्मत ने 2013 में करवट ली जब वे 'काई पो चे' और 'शाहिद' जैसी सराही गई फिल्मों में नजर आए। इसके बाद उन्होंने 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'ट्रैप्ड', 'न्यूटन', 'द व्हाइट टाइगर', 'लूडो', 'छलांग', 'भीड़', 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग', 'बधाई दो' और 'स्त्री 1 और 2' जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई।
Updated on:
03 Jun 2025 09:11 pm
Published on:
03 Jun 2025 09:10 pm