22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विराट कोहली को जोकर कहने वाले सिंगर राहुल वैद्य ने फिर कसा तंज? विवाद के बीच गाया हार्डी संधू का ‘जोकर’ गाना

Joker Controversy: क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहने वाले सिंगर राहुल वैद्य का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह हार्डी संधू के गाने ‘जोकर’...

मुंबई

Saurabh Mall

May 06, 2025

Virat Kohli-Rahul Vaidya Controversy
Virat Kohli-Rahul Vaidya Controversy

Virat Kohli-Rahul Vaidya controversy: सिंगर राहुल वैद्य एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हार्डी संधू का पॉपुलर गाना ‘सारी उम्र मैं जोकर’ गाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि यह वीडियो उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें राहुल ने क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को 'जोकर' कह दिया था।

इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य को जमकर ट्रोल किया और उनसे माफी की मांग की। अब जब राहुल ने खुद 'जोकर' गाना गाकर शेयर किया है, तो यूजर्स इसे उनके पुराने बयान से जोड़कर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे तंज़ के रूप में लिया जा रहा है।

हालांकि राहुल ने वीडियो में ऐसा कोई सीधा जिक्र नहीं किया है, लेकिन समय और संदर्भ को देखते हुए यह पोस्ट एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

सिंगर राहुल वैद्य: यह मेरा कल से पसंदीदा गाना बन चुका है…

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में राहुल ने ‘जोकर वाले इमोजी’ के साथ लिखा, “यह मेरा कल से पसंदीदा गाना बन चुका है।” वहीं, वीडियो में वह एक गीत गाते नजर आए, जिसके बोल इस प्रकार हैं - “सारी उम्र मैं जोकर बनया रहा, तेरे पीछे जिंदगी सर्कस हो गई।”

क्यों शुरू हुई कंट्रोवर्सी?

सोशल मीडिया पर गरमाए मामले की जड़ में अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर मानी जा रही है, जिसे कोहली ने लाइक किया था।

दरअसल, अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था। हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।”

एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, “विराट कोहली के फैंस, तुम सब मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को भी गाली दे रहे हो, जिनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सही था, इसलिए तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो, दो कौड़ी के जोकर्स।”
राहुल वैद्य को विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।