प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गई फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शूटिंग के दौरान घायल हो गईं हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर खून लगा हुआ दिख रहा है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि पिछले कुछ सालों में मैंने काम के दौरान खून वाली कितनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।’ इस तस्वीर के इंस्टाग्राम पर अपलोड होने के बाद प्रियंका चोपड़ा के फैंस उनकी पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। साथ ही फैंस उन्हें ध्यान रखने की भी सलाह दे रहे हैं।
प्रियंका एक्शन फिल्म में जमकर एक्शन करती दिखाई देती हैं। हाल की तस्वीर देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वो शूटिंग के दौरान घायल हो गईं हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर खून लगा दिख रहा है।
बता दें कि फिलहाल फ्रांस में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका पर्दे के पीछे के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी बेटी भी उनके साथ ही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की टोपी पहने हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी।
Updated on:
16 Apr 2024 09:53 pm
Published on:
16 Apr 2024 09:47 pm