20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनू सूद की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ का नया गाना ‘हिटमैन’ रिलीज

सोनू सूद ने अलग अंदाज में पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, "वे यहां सुनामी लेकर आए हैं! पंजाबी मुंडे तूफान लेकर आए हैं ‘हिटमैन’ रिलीज हो चुका है।”

मुंबई

Saurabh Mall

Dec 17, 2024

Fateh Movie New Song Release: धमाकेदार अंदाज में सोनू सूद की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'फतेह' का ‘हिटमैन’ गाना मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। यह ‘हिटमैन’ फिल्म का दूसरा ट्रैक है। धमाकेदार गाने के लिए अभिनेता ने रैपर यो यो हनी सिंह के साथ हाथ मिलाया।

हिटमैन’ गाने के बोल को लियो ग्रेवाल ने लिखे, जबकि बॉस्को मार्टिस ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। 'फतेह' का पहला गाना 'फतेह का फतेह' है, जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है।

सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने के वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "वे यहां सुनामी लेकर आए हैं! पंजाबी मुंडे तूफान लेकर आए हैं ‘हिटमैन’ रिलीज हो चुका है।“

हनी का संगीत उस समय भी सड़कों पर गूंजता था और आज भी गूंजता है: सोनू सूद

हनी सिंह के साथ मिलकर काम करने के बारे में सोनू सूद ने कहा, "यह सफर तब शुरू हुआ जब हम दोनों पंजाबी, सालों पहले चंडीगढ़ में मिले थे। हनी का संगीत उस समय भी सड़कों पर गूंजता था और आज भी गूंजता है। ‘हिटमैन’ के लिए उनके साथ काम करना ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने साथ दिया हो। उनकी धुनों ने 'फतेह' को वह धार दी, जिसकी जरूरत थी। यह गाना तीव्रता, धुन और पंजाबी गौरव के मिक्सअप का एक पावर हाउस है।”

रैपर ने कहा, “मैं सोनू सर को 16 साल से भी ज्यादा समय से जानता हूं। मैं तभी से जानता था कि वे सिर्फ फिल्मों में अभिनय करने के लिए नहीं बने हैं, वे फिल्में बनाने के लिए बने हैं, जब उन्होंने मुझे ‘फतेह’ के कुछ अंश दिखाए, तो मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके जुनून का एहसास हुआ। इस अद्भुत फिल्म के लिए ‘हिटमैन’ बनाने का सौभाग्य पाना, उनके विजन को आवाज देने जैसा था।“

मुंबई मेरे संगीत का इंतजार कर रही है: हनी सिंह

हनी सिंह ने कहा, “ मुझे याद है कि कई साल पहले मैं चंडीगढ़ और मोहाली में संगीत बनाता था और उन्होंने उस वक्त भी मुझे यही भरोसा दिलाया था कि मुंबई मेरे संगीत का इंतजार कर रही है। उनका मुझ पर विश्वास मायने रखता था और आज हम प्रशंसकों को कुछ शानदार दे रहे हैं, अपनी पंजाबी जड़ों का जश्न मना रहे हैं।”

हनी और सोनू को निर्देशित करने के बारे में बात करते हुए, बॉस्को मार्टिस ने कहा, “पहली बार हनी के साथ काम करना बेहतरीन था, उनकी एनर्जी वाकई कमाल की है। सोनू शांत और काफी मददगार हैं। उन दोनों को निर्देशित करना एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव था। सेट पर अद्भुत माहौल था।

‘फतेह’ जी स्टूडियो और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित और अजय धामा द्वारा सह-निर्मित है, जिसका निर्देशन सोनू सूद ने किया है। सूद की निर्देशित यह पहली फिल्म है। यह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। ‘फतेह’ 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने Punjab को लिखा PANJAB, पाकिस्तान से है कनेक्शन! छिड़ा विवाद
Source : IANS