Naseeruddin Shah: फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने केवल अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में धाक जमाए हुए हैं। बल्कि वे अपनी बेबाक राय के लिए भी मशहूर हैं। वे उन गिने-चुने कलाकारों में से हैं जो सच कहने से नहीं डरते और धर्म से लेकर राजनीति तक, हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। बता दें कि 2010 में नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के बारे में कहा था कि उन्हें वो एक 'सुपरस्टार' नहीं मानते और राजेश खन्ना एक सीमित अभिनेता थे और उनकी एक्टिंग की सीमा बहुत छोटी थी। इस पर उनका ये मानना था कि राजेश खन्ना के दौर में सिनेमा की गुणवत्ता में गिरावट आई और एक साधारण फिल्मी दौर की शुरुआत हुई।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में शोले पर विवादित बयान दिया। जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्मोग्राफी पर भी सवाल उठाए और कहा कि 'अमिताभ बच्चन की फिल्मों में कोई खास कला नहीं थी और वो शोले जैसी कई फिल्म को महान नहीं मानते।' उन्होंने आगे बताया कि 'शोले एक एंटरटेनिंग फिल्म है, लेकिन ये महान नहीं है।' शाह ने ये भी जोड़ा कि शोले की स्क्रिप्ट में बहुत सारी चीजें बाहर से ली गई हैं, जैसे चार्ली चैपलिन और क्लिंट ईस्टवुड से कॉपी है।
हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया कि मौलिकता सिर्फ कॉपी न करने तक सीमित नहीं होती बल्कि उसकी पेशकस भी जरुरी होती है। दरअसल नसीरुद्दीन शाह के बयान पर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने जवाब दिया ' राजेश खन्ना की फिल्मों ने बॉलीवुड के इतिहास को नया दिशा दिया और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।'
इस पर नसीरुद्दीन शाह का बयान बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा कर गया था। शाह का कहना था है कि वो हमेशा अपनी राय खुलकर रखते हैं, भले ही वह दूसरों को असहज कर दें। इस बयान ने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी। जिसमें लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वास्तव में राजेश खन्ना का योगदान उतना बड़ा था जितना आमतौर पर माना जाता है। इसके बाद से और भी ज्यादा शाह बॉलीवुड के गलियारों में चर्चित रहते हैं।
Published on:
20 Jul 2025 05:46 pm