'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। लोग इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर RR और CSK मैच से पहले स्पोर्ट्स चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर 12 मई को दोपहर 2:40 बजे देखने को मिलेगा।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' क्रिकेट जॉनर पर आधारित फिल्म है, इसलिए इसका फर्स्ट लुक दिखाने के लिए क्रिकेट मंच को चुना गया है। प्रमोशन के हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर रिलीज होने के एक घंटे बाद 3:40 पर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ट्रेलर यूट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिंदू होकर Naseeruddin Shah से शादी रचाने पर Ratna Pathak ने तोड़ी चुप्पी, बताया फैमिली का रिएक्शन
'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी टीम इंडिया के विश्व कप विजेता पूर्व स्टार कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के लाइफ पर आधारित है। इससे पहले धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बनी थी। इस फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने धोना का रोल निभाया था।
यह भी पढ़ें: मंदी में डूबा बिजनेस, क्रीम विज्ञापन से पलटी किस्मत, TV से OTT तक पूरा किया सफर, पहचाना कौन?
'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में 31 मई, 2024 को रिलीज होगी।
Published on:
11 May 2024 01:51 pm