20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सेंसर बोर्ड पर मेकर्स ने लगाया बड़ा आरोप, कहा… बार-बार कट्स के बाद भी फिल्म नहीं होने दे रहे रिलीज

Diljit Dosanjh Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95' के मेकर्स सेंसर बोर्ड के बार-बार कट्स से परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा, “शुरू-शुरू में मैंने मन मार के 21 कट्स करे। सोचा चलो पिक्चर रिलीज हो जाएगी लेकिन…”

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 04, 2025

Diljit Dosanjh Punjab 95 vs CBFC

Punjab 95 Movie Update: दिलजीत दोसांझ की चर्चित फिल्म ‘पंजाब 95’ बीते कई सालों से विवादों में घिरी हुई है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है। लेकिन फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड (CBFC) की आपत्तियों ने इसके निर्माताओं की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।

हाल ही में फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान ने खुलकर सेंसर बोर्ड के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि लगातार कट्स लगाने के चलते ‘पंजाब 95’ की रिलीज़ आज भी लटकी हुई है।

पहले 85, फिर 120 कट्स, अब 127 बदलाव की मांग

त्रेहान ने बताया कि सबसे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 85 कट्स लगाने को कहा, जिसे बढ़ाकर बाद में 120 कर दिया गया। जब उन्होंने इन कट्स के बाद फिल्म सब्मिट की, तो CBFC ने फिर से 7 नए बदलाव सुझाए। ऐसे में शुरुआत में मैंने मन मारकर 21 कट्स लगाए, ताकि फिल्म अटके नहीं। लेकिन इसके बाद तो जैसे हर चीज़ ही बदल देने की कोशिश की गई।

सेंसर बोर्ड की आपत्तियां

निर्देशक ने सेंसर बोर्ड की मांगों का खुलासा करते हुए बताया कि बोर्ड चाहता था:

  • खालड़ा का नाम बदल दिया जाए।
  • भारतीय झंडे से जुड़े सारे दृश्य हटाए जाएं।
  • फिल्म में गुरबानी की कोई आवाज़ न हो।
  • “पंजाब पुलिस” शब्द न इस्तेमाल किया जाए।
  • उन स्थानों के नाम भी हटा दिए जाएं, जहां लाशें पाई गई थीं।
  • साथ ही, फिल्म के शुरू में “सच्ची घटनाओं पर आधारित” लाइन भी हटाने की मांग की गई।

त्रेहान ने सवाल उठाया, “अगर हम ये सब हटा दें, तो फिल्म में आखिर बचेगा क्या?”

अदालत से भी नहीं मिली राहत

इस मामले की सुनवाई 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही थी, लेकिन एक समय के बाद प्रोड्यूसर्स को केस वापस लेने को कहा गया। तब से लेकर अब तक फिल्म लगातार अटकी हुई है। हनी त्रेहान कहते हैं कि उन्हें कभी यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया कि इन कट्स की ज़रूरत क्यों है। अगर अदालत से आदेश होता, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होती।

दिलजीत दोसांझ ने नहीं छोड़ा साथ

त्रेहान ने बताया कि फिल्म में आ रही रुकावटों से वह इतने निराश हो गए थे कि एक समय पर वह फिल्म से अपना नाम हटाने का भी सोच चुके थे। लेकिन दिलजीत दोसांझ उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। “उन्हें मेरे विज़न पर भरोसा था। मैं सोचता हूं कि अगर मैं खालड़ा जैसे व्यक्ति के साथ नहीं खड़ा हो सकता, तो फिर मैं उस पर फिल्म बनाने के लायक नहीं हूं,”

रिलीज़ कब तक?

साल 2024 की शुरुआत में उम्मीद जताई गई थी कि ‘पंजाब 95’ को भारत के बाहर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब स्थिति यह है कि सेंसर बोर्ड ने 127 कट्स की मांग कर दी है। इस साल फरवरी में दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर फिल्म की रिलीज को लेकर संकेत दिए थे, लेकिन आज तक कोई निश्चित रिलीज डेट सामने नहीं आई।

सिनेमा की अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा!

‘पंजाब 95’ एक सच्ची कहानी पर आधारित महत्वपूर्ण फिल्म है, लेकिन सेंसर बोर्ड की दखलअंदाजी ने इसके भविष्य को गहरा संकट में डाल दिया है। हनी त्रेहान और उनकी टीम ने सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बार-बार बदलाव किए, लेकिन अब तक फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिनेमा की अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा मंडरा रहा है?

यह भी पढ़ें: ‘रेड-लाइट एरिया’ में जाने के खुलासे के बाद, फेमस एक्ट्रेस ने किया एक और ‘क्रिप्टिक’ पोस्ट, बोलीं- मैं ‘विलेन’ बनना पसंद करूंगी बशर्ते…