15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही Bollywood एक्ट्रेस, शादी के बाद बदल लिया पूरा नाम

Urvashi Sharma: जिसने बॉबी और अक्षय के साथ काम किया हो, ऐसा क्या हो गया कि उसे इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा। पूरा नाम भी चेंग करन पड़ा; पढ़िए स्पेशल स्टोरी में अभिनेत्री उर्वशी शर्मा कहानी।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 12, 2025

live-in relationship urvashi sharma story
बर्थडे स्पेशल: 'नकाब’ फेम एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा की कहानी (फोटो सोर्स: द ट्रिब्यून)

Birthday Special Story: मॉडल से एक्ट्रेस बनी उर्वशी शर्मा ने फिल्म 'नकाब' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। फिल्म का गाना 'एक दिन तेरी बाहों में' लोगों को बहुत पसंद आया और उर्वशी को इससे काफी पहचान मिली। उनकी एक्टिंग और डायलॉग बोलने का अंदाज भी लोगों को अच्छा लगा। उर्वशी एक खुले विचारों वाले पंजाबी परिवार से आती हैं और उन्होंने हमेशा अपने फैसलों को लेकर खुलकर बात की है, चाहे वो मॉडलिंग करना हो या लिव-इन रिलेशनशिप में रहना।

फिल्मी सफर

उर्वशी शर्मा का जन्म 13 जुलाई 1984 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और पॉन्ड्स, गार्नियर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो 'दूरी' में भी अभिनय किया, जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा। नकाब फिल्म के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 'खट्टा मीठा' (2010) में अक्षय कुमार की छोटी बहन का किरदार निभाया था।

ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप

फिल्मों के अलावा उर्वशी शर्मा ने टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया। 2008 में प्रसारित रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट थीं। उन्होंने 2016 में जीटीवी के शो ‘अम्मा’ में मुख्य भूमिका निभाकर टेलीविजन पर वापसी की, लेकिन यह शो ज्यादा सफल नहीं रहा। अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी के साथ ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रैना जोशी रख लिया। अब उनके दो बच्चे हैं।

उर्वशी शर्मा का करियर भले ही बॉलीवुड में छोटा रहा, लेकिन उनकी शुरुआती सफलता और बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें यादगार बनाया। वह अब अपनी फैमिली लाइफ और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं।

सोनल सहगल का बर्थडे

टेलीविजन और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी अभिनेत्री सोनल सहगल का जन्मदिन 13 जुलाई को है। वह एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका और गीतकार हैं। सोनल सहगल ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टेलीविजन से की थी। वह स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘सारा आकाश’ (2003-2005) में संजना मलिक के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं। उनकी मासूम और प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

सोनल को संगीत से गहरा लगाव है। उन्होंने हिंदी और पंजाबी म्यूजिक एल्बम में काम किया है और जस्सी बी, पंकज उधास, बैली सागो और हरभजन मान जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने फिल्म ‘फ्यूचर तो ब्राइट है जी का टाइटल ट्रैक भी लिखा था। सोनल ने बॉलीवुड फिल्म ‘गजनी’ में एक सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।

इसके अलावा, वह 'आशाएं,' 'दम मारो दम,' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 1981 में जन्मीं सोनल सहगल 42 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं।