19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इसलिए हमेशा आराध्या का हाथ पकड़े नजर आती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, घट चुकी है ये हैरान करने वाली घटना

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के हमेशा बेटी का हाथ पकड़ने का कारण मां बाप ही समझ सकते हैं। हालांकि इस बारे में ऐश्वर्या एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं।

Know why Aishwarya Rai always hold hand of Aaradhya Bachchan
Aishwarya and Aaradhya Bachchan

नई दिल्ली। why Aishwarya Rai always hold hand of Aaradhya Bachchan: रेड कार्पेट हो या कोई मीडिया इवेंट, आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) जहां भी जाती हैं हमेशा अपनी मां का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बाहर अपनी बेटी आराध्या का हाथ कभी भी नहीं छोड़तीं है। इसके लिए कई बार उन्हें लोगों ने ट्रोल भी किया है।

लेकिन ऐसा करने के पीछे ऐश जो वजह है वो काफी इमोशनल करने वाली है। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के हमेशा बेटी का हाथ पकड़ने का कारण मां बाप ही समझ सकते हैं। हालांकि इस बारे में ऐश्वर्या एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं।

इंटरव्‍यू के दौरान ऐश्‍वर्या से पूछा गया था कि वो अपनी बेटी को लेकर इतनी प्रोटेक्‍टिव क्यों हैं? इस पर ऐश्‍वर्या ने कहा था कि “आराध्‍या ने बहुत छोटी उम्र से ही लाइमलाइट देखी है। कई बार वो खुश होकर फोटोज खिंचवाती है, लेकिन एक बार फोटोग्राफर्स को देखकर वो जमीन पर लोटने लगी थी। मैं बस चाहती हूं कि हर कोई सुरक्षित रहे और मेरा बच्‍चा भी सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: जब नर्मदा नदी के मगरमच्छों ने ऋतिक रोशन को मुश्किल में डाला, जानें पूरा मामला

ऐश्‍वर्या ने कहा था कि उनके आसपास मीडिया, फोटोग्राफर्स और लोगों की बहुत भीड़ होती है और उनकी बेटी बहुत छोटी है इसलिए उन्‍हें खुद उसे इस भीड़ से बचाना पड़ता है। वो एक पैरेंट होने के नाते बस अपने बच्‍चे को सुरक्षित और अपने नजदीक रखना चाहती हैं। आराध्‍या के होने के बाद ऐश्‍वर्या खुद ही उसके सारे काम करती हैं और नैनी की मदद कम ही लेती हैं। आराध्‍या ही ऐश की सबसे बड़ी प्रायोरिटी है और उनके लिए सब कुछ उसके बाद ही आता है।

यह भी पढ़ें: कपिल के साथ फिल्म करने को तैयार हुए अक्षय कुमार, पर शर्त सुनकर हैरान रह गए कॉमेडियन!