मशहूर गायक किशोर कुमार और कालजयी निर्देशक सत्यजीत रे के बीच करीबी पारिवारिक रिश्ता था। साथ ही दोनों में बड़ी गहरी दोस्ती भी थी। दोनों के रिश्तों की अनसुनी कहानी किशोर कुमार के बेटे और मशहूर गायक अमित कुमार ने सुनाई है।
अमित ने बताया कि उनकी मां, रूमा देवी, जो किशोर कुमार की पहली पत्नी थीं, कला के क्षेत्र में बेहद प्रतिभाशाली थीं। वह अपने समय में इंडस्ट्री में पति से भी अधिक सक्रिय थीं। 'रेडियो सिटी' से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरी मां पहले से ही इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों के साथ काम कर रही थीं। मेरी नानी नृत्यांगना और गायिका थीं, जिन्होंने पंडित उदय शंकर (पंडित रवि शंकर के बड़े भाई) से प्रशिक्षण लिया था। मेरी नानी पृथ्वीराज कपूर के साथ पृथ्वी थिएटर में मंच पर नाटकों में हिस्सा लेती थीं।”
अपनी नानी के बारे में अमित ने बताया कि उनकी मां की मौसी (यानि उनकी नानी की छोटी बहन) कोई और नहीं बल्कि बिमला (बिजोया) रॉय थीं, जो सत्यजीत रे की पत्नी थीं। उन्होंने कहा, “तो मेरी नानी की छोटी बहन सत्यजीत रे की पत्नी थीं, और हम लोग 2-3 साल तक उनके लेक एवेन्यू वाले घर में ही रहते थे। फिर जब मेरी मां दोबारा फिल्मों में लौटीं, तो हम दूसरी जगह शिफ्ट हो गए।”
अमित ने आगे बताया कि इन पारिवारिक संबंधों के बावजूद, उनके पिता और सत्यजीत रे के बीच गहरी मित्रता थी। “वो (रे) मेरे पिता के सबसे बड़े प्रशंसक थे—सिर्फ उनकी आवाज के नहीं, बल्कि उनकी पूरी शख्सियत के। जब उन्होंने पथेर पांचाली बनाई थी, तब उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, और मेरे पिता ने उन्हें 5000 रुपये दिए थे ताकि वो अपनी फिल्म पूरी कर सकें। यहां तक कि जब रे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब मेरे पिता 16 मिमी कैमरा लेकर उनके पीछे-पीछे घूमते थे और फिल्म के मेकिंग की शूटिंग करते थे।”
अमित ने अंत में कहा, “जरा सोचिए, किशोर कुमार पथेर पांचाली की मेकिंग शूट कर रहे हैं! यह बात ही अविश्वसनीय लगती है। लेकिन अफसोस की बात है कि वह फुटेज अब कहीं नहीं मिलती।”
Published on:
16 Jul 2025 08:37 pm