Khushi Mukherjee: मॉडल और एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड फैशन स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में खुशी मुखर्जी अपने अतरंगी और ग्लैमरस आउटफिट्स में नजर आई थी। जिससे खुशी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन अब खुशी ने इस ट्रोलिंग का जवाब बेहद अनोखे अंदाज़ में दिया है। उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है।
खुशी मुखर्जी ने वीडियो में बताया कि वो किसी को कुछ साबित करने के लिए ये सब नहीं कर रहीं है। बल्कि उनका मकसद बस ये दिखाना है कि बोल्ड कपड़े पहनने का मतलब ये नहीं है कि कोई इंसान अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भूल गया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'ये इसलिए है कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अपनी सांस्कृतिक को भुला दिया है। मैं एक गर्वित बंगाली ब्राह्मण हूं और मुझे हनुमान चालीसा का भी पाठ करने आता है। मुझे पता है कि इसके बाद भी कुछ लोग मुझे ट्रोल करेंगे, लेकिन ये वीडियो मेरे उन सभी समर्थकों के लिए है, जो मुझ पर भरोसा करते हैं।'
खुशी मुखर्जी के इस वीडियों शेयर करने के बाद भी ट्रोलर्स ने उन्हें नहीं बख्शा है। कई यूजर्स ने भक्ति और बोल्डनेस को लेकर रिएक्ट किया है। लेकिन खुशी मुखर्जी ने ट्रोल्स के आगे झुकने के बजाय अपनी बातों को खुलकर रखा हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वो हॉलीवुड स्टार्स जेनिफर लोपेज, पेरिस हिल्टन और इरीना शायक से इंस्पायर हैं और फैशन के जरिए खुद को एक्सप्रेस करना उन्हें पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- अपने पहनावे को लेकर किसी को शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, खासकर तब, जब आप खुद से और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हों।
Updated on:
02 Jul 2025 02:30 pm
Published on:
02 Jul 2025 02:25 pm