बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने हॉलीवुड ऑफर को ठुकरा दिया है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास हॉलीवुड से काम का ऑफर आया लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने इसके पीछे क्या वजह बताई।
कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड से काम करने का ऑफर आया था। इस ऑफर को एक्ट्रेस ने कुछ कारणों की वजह से ठुकरा दिया। कैटरीना कैफ ने बताया कि हॉलीवुड उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि मैं हॉलीवुड में काम करूंगी और यह मेरी किताब में नए पन्ने की तरह होगा और खूब एक्साइटिंग होगा।"
यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे पर ‘रुसलान’ की बॉक्स ऑफिस पर नहीं बनी पकड़, जानें फिल्म ने कितनी की कमाई
बॉलीवुड में कैटरीना कैफ ने 2003 में ‘बूम’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस पिक्चर में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। कटरीना ने अपने करियर में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ थी। मूवी में एक्ट्रेस साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं।
Updated on:
27 Apr 2024 01:00 pm
Published on:
27 Apr 2024 09:50 am