19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

करिश्मा-संजय की अधूरी मोहब्बत, कैसे शुरू हुआ प्यार और क्यों टूटा रिश्ता?

Karisma-Sunjay Love Story: करिश्मा और संजय की शादी से तलाक तक का सफर, जानिए सबकुछ…

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 13, 2025

Karisma-Sunjay Love Story
करिश्मा कपूर के दिवंगत एक्स-हस्बैंड संजय कपूर (फोटो सोर्स: करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम)

Karisma Ex-Husband Death: करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का आज 13 जून, 2025 (गुरुवार) को 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक समय था जब करिश्मा ने संजय से शादी करने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक से सगाई तोड़ ली थी। लेकिन समय के साथ इनका (करिश्मा और संजय) रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजरता गया और अंततः दोनों की राहें अलग हो गईं।

बता दें करिश्मा कपूर और संजय कपूर की लव स्टोरी एक वक्त पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक थी। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा और बिजनेस फैमिली से आए संजय कपूर की जोड़ी को लेकर शुरुआत में काफी उम्मीदें थीं।

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

करिश्मा और संजय की सगाई 2002 में बड़े धूमधाम से हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी जिसे दोनों परिवारों ने मिलकर तय किया था। शादी से पहले करिश्मा का नाम कई अभिनेताओं से जोड़ा गया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने संजय कपूर के साथ सात फेरे लिए। 29 सितंबर 2003 को दोनों की शादी एक भव्य समारोह में हुई।

शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई

शादी के शुरुआती कुछ सालों में सब कुछ ठीक रहा। करिश्मा ने फिल्मों से ब्रेक लिया और परिवार को समय देने लगीं। कपल के दो बच्चे समायरा और कियान हुए। लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार आने लगीं।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur की मौत की वजह बनी मधुमक्खी! हार्ट अटैक से पहले हुआ था कुछ ऐसा

क्यों टूटा रिश्ता?

खबरों के मुताबिक, करिश्मा और संजय के बीच वैचारिक मतभेद, और संजय का व्यवहार उनके रिश्ते में खटास की वजह बना। करिश्मा ने अदालत में आरोप लगाया कि संजय ने उनके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। वहीं संजय ने भी आरोप लगाए कि करिश्मा बच्चों को उनके खिलाफ भड़काती हैं। 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली, जबकि संजय को उनके साथ मिलने का अधिकार दिया गया। करिश्मा अब बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ प्यारे लम्हे साझा करती हैं।

अधूरी रह गई मोहब्बत

करिश्मा-संजय की प्रेम कहानी उस अधूरे अफसाने की तरह है, जो भले ही खूबसूरती से शुरू हुआ हो, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। आज भी ये कहानी उन रिश्तों की मिसाल है, जहां दो लोग साथ तो चलते हैं, मगर मंज़िल एक नहीं होती।

बता दें करिश्मा, संजय की दूसरी पत्नी थी। तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की।