Kareena Kapoor Trolled: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह दुबई में एक पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर के साथ डिनर पार्टी नजर आईं।
27 अप्रैल को बेबो दुबई गई थीं। एक पार्टी में वह पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मन्नान से मिली। अब तक सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही उनके दोस्त फराज मन्नान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीरें शेयर की वह वायरल हो गई।
तस्वीर में देखा जा सकता है करीना कपूर, पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर के कंधे पर हाथ रखी हुई हैं।
करीना की ये तस्वीरें वायरल होते ही नेटिज़न्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उन्हें
"गद्दार" तक कह डाला।
एक यूजर ने लिखा- भारत में गद्दारों की कमी नहीं है।
दूसरे ने लिखा- जब इनके घर हमला हुआ था तो पूरा देश उनके पति की सलामती की दुआ कर रहा था और जब पाकिस्तान की वजह से 28 लोग मरे हैं तो ये डिनर कर रही हैं। कुछ तो शर्म करो।
फिलहाल करीना की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
Published on:
30 Apr 2025 09:00 pm