19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ईद पर रहस्यमयी घूंघट ने बढ़ाई लोगों की उत्सुकता! KKPK 2 की पहली झलक देख फैंस हुए एक्साइटेड

KKPK 2 First Look Out: कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का पहला पोस्टर अभिनेता ने ईद पर रिलीज कर दिया है।

मुंबई

Saurabh Mall

Mar 31, 2025

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Update
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Update

KKPK 2 Latest Update: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने फैंस को ईद के मौके पर खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल 'किस किसको प्यार करूं 2' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें 'कॉमेडी किंग’ दूल्हे के लिबास में नजर आए।

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।”

बता दें फिल्म के पहले पार्ट को जबरदस्त प्यार मिला था, और अब इसके सीक्वल को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में कपिल शर्मा को दिलचस्प अंदाज में देखा जा सकता है। पोस्टर देखने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए पूछा, "इस बार घूंघट में कौन हैं?" तो कुछ ने लिखा, "अब फिर से हंसी का धमाका होगा!" एक और यूजर ने लिखा, ‘फिल्म कब आ रही है कपिल भाई’

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किस किसको प्यार करूं 2' इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा को मिला ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

पहली फिल्म थी सुपरहिट

2015 में रिलीज हुई 'किस किसको प्यार करूं' को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म ने कपिल शर्मा को बड़े पर्दे पर एक सफल एंट्री दिलाई थी। अब देखना होगा कि इसका सीक्वल भी उसी जादू को दोहरा पाता है या नहीं।

क्या इस बार कहानी में होगा ट्विस्ट?

पहली फिल्म की कहानी जहां एक आदमी की तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के इर्द-गिर्द घूमती थी, वहीं सीक्वल में क्या नया होगा, इसे लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। जल्द ही मेकर्स ट्रेलर और अन्य डिटेल्स का खुलासा कर सकते हैं। ऐसे में अब फैंस को इंतजार है फिल्म के ट्रेलर और इसकी रिलीज डेट के अनाउंसमेंट का!