Kamal Haasan-Sridevi Movie Sadma: 8 जुलाई, 1983 को एक फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘सदमा’ था। इस फिल्म में कमल हासन और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे। अपनी अदाकारी से दोनों न सिर्फ जनता का प्यार पाया बल्कि उनकी दिलों में एक खास जगह भी बनाई।
दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘सदमा’ में उनका अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। खासकर फिल्म का क्लाइमेक्स, जिसे भुला पाना नामुमकिन है, जब श्रीदेवी का किरदार अपनी याददाश्त वापस पाने के बाद कमल हासन के किरदार को पहचानने से इनकार कर देती है और उसे अकेला छोड़ चली जाती है।
श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन ‘सदमा’ फिल्म के 41 साल बीत जाने के बाद दिग्गज अभिनेता कमल हासन चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।
अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह फिल्म का श्रेय अकेले नहीं लेते, बल्कि इसका श्रीदेवी को देते हैं। उन्होंने अपने किरदार से लोगों का दिल और एक गहरी छाप छोड़ी थीं। उनकी एक्टिंग दमदार थी। उन्होंने पूरी फिल्म में अपना प्रभाव बनाए रखा। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म के निर्देशक बालू महेंद्र का भी तारीफ किया। उन्होंने बताया कि उनके मेहनत की वजह से ये सब हो पाया।
बता दें कमल हासन अपनी बेहतरीन अदाकारी से दिल जीत लेते हैं और खासतौर पर फिल्म के अंत में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली (इफेक्टिव) रहता है।
कमल हासन ने बातचीत में कहा, "आप मणिरत्नम या बालू महेंद्र जैसे निर्देशकों से कोई फिल्म चुरा नहीं सकते। वे हमेशा अपने किरदारों को गहराई देने की कोशिश करते हैं। वे मेरे लिए एक मजबूत किरदार रच रहे थे और सच में नायक की भूमिका को संवार रहे थे।"
कमल ने दोनों निर्देशकों की खूब तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, “बालू एफटीआईआई, पुणे से चेन्नई आए शुरुआती लोगों में से एक थे, जिन्होंने सिनेमा को सरल बनाया। आप एक साथी छात्र से जो सीखते हैं, वह एक महान गुरु की शिक्षा से कहीं ज्यादा होता है। हम दोनों ही संघर्ष कर रहे थे। वह थोड़े बड़े थे, इसलिए यह एक बड़े भाई के साथ चलने जैसा था।
कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज, आर. महेंद्रन और शिवा अनंत द्वारा निर्मित ‘ठग लाइफ’ 5 जून, 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
Published on:
02 Jun 2025 03:17 pm