Upcoming MAA Movie: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म 'मां' का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह एक दमदार योद्धा के रूप में नजर आ रही हैं। फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने परिवार को एक खतरनाक और दुष्ट शक्ति से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पोस्टर के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख भी साझा की है।
काजोल ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह एक राक्षसी शक्ल वाले खतरनाक किरदार के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। उस दानव की लाल आंखें चमक रही हैं और उसका शरीर बेहद भयावह दिखाई दे रहा है। दोनों एक-दूसरे पर गुस्से से चिल्लाते नजर आते हैं, जबकि पीछे आकाशीय बिजली चमक रही है। यह पोस्टर अपने आप में बेहद रहस्यमय और डरावना माहौल पेश करता है।
पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है: "रक्षक, भक्षक और मां", और इसके साथ एक जोशीला और प्रभावशाली ऑडियो भी जुड़ा हुआ है, जो फिल्म के टोन को बखूबी बयां करता है। यह साफ है कि फिल्म में काजोल एक जबरदस्त मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बता दें यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी और परिवार को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस' है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है। इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे।
बता दें कि दोनों ने पहले भी साथ में काम किया था। 1997 में तमिल फिल्म 'मिनसारा कनवु' में प्रभु देवा और काजोल ने एक साथ अभिनय किया था। अब 27 साल बाद फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे।
काजोल और प्रभुदेवा के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम भी अहम रोल में हैं।
Published on:
26 May 2025 07:48 pm