बच्चन परिवार इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फिर चाहें वो ऐश्वर्या और अभिषेक की अनबन की खबरों को लेकर हो या फिर संसद में अपने भाषण के समय सरनेम की वजह से जया बच्चन। इस बीच आइए आज हम आपको वो किस्सा बताते हैं, जब रेखा और अमिताभ को साथ में देखकर जया बच्चन के सब्र का बांध टूट गया था।
रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लव ट्राएंगल के बारे में हर किसी को पता है। तीनों साथ में फिल्म भी कर चुके हैं। अमिताभ और जया की शादी 1973 में हुई थी, लेकिन फिर भी अमिताभ का नाम रेखा के साथ जुड़ता रहता था। यहां तक आज भी लोग दोनों की लव स्टोरी के बारे में चर्चा करते हैं। ऐसे में जया बच्चन का दुखी होना लाजमी है, लेकिन एक बार रेखा और अमिताभ को साथ देखकर जया बच्चन के सब्र का बांध टूट गया था और वह सबके सामने रो पड़ी थी। इसका खुलासा खुद रेखा ने किया था।
यह भी पढ़ें: Rekha से हुई 43 की श्वेता तिवारी की तुलना, सोशल मीडिया पर Video हो रहा वायरल
रेखा ने बताया था कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' का ट्रायल शो था, जहां पर वह, जया और अमिताभ बच्चन अपने माता- पिता के साथ मौजूद थे। फिल्म में रेखा और अमिताभ के लव सीन्स को देखकर जया जी के आंखों से आंसू बहने लगे थे। उस वक्त मैं (रेखा) उनका (जया) चेहरा साफ देख पा रही थी।
Updated on:
10 Aug 2024 02:46 pm
Published on:
10 Aug 2024 02:42 pm