22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IIFA 2025: शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने सालों बाद साथ किया डांस, वीडियो आया सामने

Shahrukh Khan And Madhuri Dixit: शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित सालों बाद एक बार फिर से स्टेज पर डांस करते दिखाई देंगे। दोनों की रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इसमें वो जमकर पसीना बहाते दिखे।

iifa-2025-shahrukh-madhuri-dance-video-jaipur
shahrukh khan madhuri dixit

Shahrukh Khan And Madhuri Dixit: आईफा 2025 का ग्रैंड इवेंट राजस्थान के जयपुर में शुरू हो चुका है। आज शाम बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शानदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसमें शाहरुख खान और माधुरी का नाम भी शामिल है।

IIFA इवेंट से दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है। शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ‘दिल तो पागल है’ के हिट गाने ‘कोई लड़की है’ पर बच्चों के ग्रुप के साथ परफॉर्म कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IIFA 2025: जयपुर में दिखा सितारों का जलवा, डिजिटल अवॉर्ड्स में ‘पंचायत 3’ और ‘सेक्टर 36’ की धूम

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

शाहरुख और माधुरी इसमें साथ में जमकर प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक फैन ने कमेंट किया- "आज का सबसे प्यारा वीडियो", तो दूसरे ने लिखा- "ये लोग बूढ़े नहीं हो रहे!"। बहुत से एक्स यानी ट्विटर यूजर्स ने इसे "बेस्ट परफॉर्मेंस" बताया है। आप भी देखिए:

शाहरुख और माधुरी की ऑनस्क्रीन जोड़ी

शाहरुख और माधुरी ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है,देवदास,कोयला,अंजाम जैसी मूवीज शामिल हैं। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। एक जमाने में दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती थी। मगर माधुरी दीक्षित की शादी के बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर नहीं आई। इसे आज भी लोग मिस करते हैं।

यह भी पढ़ें: Race 4 का विलेन हुआ फाइनल! अब ये एक्टर लेगा सैफ अली खान से पंगा

IIFA 2025 में और कौन करेगा परफॉर्म?

IIFA 2025 का ग्रैंड अवार्ड शो जयपुर के JECC में हो रहा है। इस साल कार्तिक आर्यन और करण जौहर इसे होस्ट कर रहे हैं। इस बार इसमें करीना कपूर,कृति सेनन,शाहिद कपूर जैसे सितारों की भी धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी।