19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड हैं सबा आजाद, एक्टर ने बताया साल 2025 का प्लान

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और सबा को नए साल पर दुबई में देखा गया। दोनों मुंबई लौट आये हैं। एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर सबको चौंका दिया है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jan 06, 2025

Saba Azad-Hrithik Roshan
Saba Azad-Hrithik Roshan

Hrithik Roshan: कृष 4 फेम स्टार ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद दुबई से वेकेशन मनाकर मुंबई लौटे आए हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इधर एक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। इससे भी बड़ी बात ये है कि एक्टर ने फोटो के कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिसे पढ़ फैंस उतावले हो गए हैं।

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में क्या लिखा?

अभिनेता ऋतिक रोशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट को अक्सर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। ऐसे में बात नए साल के प्लान की हो तो वह भला कैसे पीछे रह सकते हैं।

रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि मजबूत दिखने और मजबूत होने में बहुत अंतर होता है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मजबूत होने और मजबूत दिखने में बहुत अंतर है। इस साल मैं असली चीज के लिए तैयार हो रहा हूं।”

शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आए। जिसे देख फैंस ढेरों कँनेट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- “एक पीढ़ी के लिए प्रेरणा”, दूसरे ने लिखा- “क्या बात है”
एक और यूजर ने लिखा- ये सब तैयारी लगता है ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ के लिए हो रही है।”

ऋतिक रोशन ने की गर्लफ्रेंड सबा आजाद तारीफ

सोशल मीडिया पर सक्रिय ऋतिक रोशन हाल ही में एक पोस्ट साझा कर वह अपनी खास दोस्त सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए थे। उन्होंने सबा का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया, जिसमें वह गाती नजर आई थीं। इस पोस्‍ट के साथ रोशन ने कैप्शन में लिखा था, "किलिंग इट।''

यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक ने सबा आजाद की तारीफ की हो। वह अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार भरे संदेश देते हैं। पिछले महीने, 'फाइटर अभिनेता' ने सबा के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी। जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्टर ने कई शानदार तस्‍वीरें साझा की थी।

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फ़िल्में

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में तैयार एक्शन-ड्रामा 'वॉर 2' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। अभिनेता इस फिल्‍म में कबीर के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। आगामी एक्शन-थ्रिलर में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: एक बस ड्राइवर का बेटा कैसे बना International Superstar?