19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Hrithik Roshan In Mirzapur: ‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी की जगह लेंगे ऋतिक रोशन?

Hrithik Roshan In Mirzapur: खबर है कि मिर्जापुर वेब सीरीज को फिल्म के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसमें कालीन भइया का रोल पंकज त्रिपाठी नहीं, ऋतिक रोशन निभा सकते हैं। आइए इसकी सच्चाई जानते हैं।

मुंबई

Gausiya Bano

Sep 14, 2024

mirzapur hrithik roshan
'मिर्जापुर' में कालीन भइया का रोल निभाएंगे ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan In Mirzapur: मिर्जापुर वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज में से एक है। इसके 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस से बहुत प्यार मिला। अब खबर आ रही है कि मिर्जापुर वेब सीरीज को फिल्म के रूप में पेश किया जा सकता है। सीरीज के लंबे फॉरमेट को छोटा करके मेकर्स इसे फिल्म के रूप में पेश करेंगे। इसी के साथ यह भी अफवाह है कि मिर्जापुर फिल्म में कालीन भइया के रोल के लिए पकंज त्रिपाठी की जगह ऋतिक रोशन होंगे। इन खबरों को लेकर अब वेब सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

मिर्जापुर पर बनने जा रही फिल्म?

मीडिया से बात करते हुए मिर्जापुर के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने फिल्म की अफवाहों को लेकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा, "प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसे लेकर आधिकारिक जानकारी प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो ही दे सकता है। मैं इसका जवाब हां या ना में नहीं दे सकता।"

यह भी पढ़ें: Mirzapur 4: खत्म हुआ इंतजार! मिर्जापुर के 4 सीजन की रिलीज डेट को लेकर आया ये अपडेट

पंकज त्रिपाठी की जगह दिखेंगे ऋतिक रोशन?

मीडिया ने जब गुरमीत से आगे सवाल किया कि अगर मिर्जापुर फिल्म बनती है तो क्या ऋतिक रोशन को कालीन भइया का रोल मिलेगा? इस पर डायरेक्टर ने कहा कि जब तक ऊपर से कोई जानकारी नहीं आती है तब तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया जा सकता है।