Housefull 5 Latest update: फिल्म 'हाउसफुल' के सभी पार्ट में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इसके कारण फैंस एक बार इस जोड़ी को 'हाउसफुल 5' में देखना चाहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है।
अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी 'वेलकम' सीरीज में नजर आई थी। दोनों ने ऑडियंस को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया था। फिल्म 'हाउसफुल 5' में भी अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ अनिल कपूर को कास्ट किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि फीस इश्यू की वजह से अनिल कपूर को कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं इंस्टॉलमेंट छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने जो फीस मांगी उससे साजिद नाडियाडवाला असहमत थे। इसी वजह से वेटरन एक्टर ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: गुरुचरण सिंह की 28 दिन बाद तस्वीर आई सामने, हुई ऐसी हालत, पहचानना हुआ मुश्किल
फिल्म 'हाउसफुल 5' को पहले दिवाली 2024 के दौरान रिलीज किया जा रहा था लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को 2025 तक बढ़ा दिया गया। इसे लेकर मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी की थी जिसमें लिखा था, "हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सफलता का क्रेडिट दर्शकों को जाता है और हम उम्मीद करते हैं कि 'हाउसफुल 5' का भी इसी तरह से स्वागत होगा। टीम ने माइंड ब्लोइंग स्टोरी तैयार की है, जिसमें बेहतरीन वीएफएक्स की जरूरत है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब यह फिल्म पांच गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट देगी और 6 जून 2025 को रिलीज होगी।"
Published on:
18 May 2024 01:38 pm